Sponsored Links

सवाल जबाब

चेहरे पर खुजली
मेरी उम्र 22 वर्ष है। जब भी मौसम बदलता है, मेरी चेहरे पर खुजली होने लगती है। स्किन भी ड्राई हो जाती है। इस वजह से मैं काफी परेशान हूं। स्किन को सॉफ्ट बनाए रखने का कोई उपाय बताएं? 
  • सिबेशियस ग्लैंड्स के कम सक्रिय होने से, सर्द हवा या अधिक हीट से, गलत साबुन के इस्तेमाल से, स्क्रबिंग न करने से ऐसा हो सकता है। नहाने से पहले सेंडलवुड या रोजवुड ऑयल की कुछ बूंदे लें और इससे चेहरे की मसाज करें। डिटर्जेंट बेस्ड साबुन की जगह माइल्ड साबुन इस्तेमाल करें। नियमित बॉडी ब्रशिंग करें, जिससे डेड स्किन निकल जाएगी। नहाने के बाद बॉडी ऑयल, बॉडी लोशन या मॉइश्चराइजर लगाएं। इससे स्किन ड्राई नहीं होगी। 
पसीना आता है 
मेरी गर्दन बहुत काली है। मैंने नीबू और बेसन लगाया, पर कोई फर्क नहीं पड़ा। अगर किसी कंपनी का सनस्क्रीन इस्तेमाल करती हूं, तो मुझे पसीना बहुत आता है। क्या करूं ? 
  • गर्दन के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए आप किसी अच्छे ब्रांडेड वाइटिनिंग क्रीम का इस्तेमाल करें। इसके अलावा, आप सनस्क्रीन पानी या अल्कोहल आधारित ही इस्तेमाल करें। पसीने का एक मुख्य कारण आपकी ऑयली स्कीन है, जो मॉइश्चराइजर या क्रीम बेस्ड सनस्क्रीन लगाने पर पसीने का कारण बनती है। 
चेहरे पर ब्लैक हेड्स   
मेरी उम्र 18 वर्ष है। मेरे चेहरे पर ब्लैक हेड्स हैं, जिससे मेरी स्किन साफ नहीं लगती। मैं इनको कैसे रिमूव करूं ?
  • ब्लैकहेड्स निकलने का मतलब है कि आप अपने स्किन टाइप के मुताबिक स्किन की देखभाल नहीं कर रही हैं। त्वचा को हफ्ते में दो बार एक्सफोलिएट करें। स्टीम भी लें, जिससे ब्लैकहेड्स ढीले पड़ जाएंगे, फिर उनको ब्लैकहेड्स रिमूवर से बाहर निकालें। उसके बाद कोल्ड कंप्रेशन दें। फिर चंदन पाउडर या मुल्तानी मिट्टी या कोई रेडीमेड पैक लगाएं। पार्लर में जाकर भी आप स्क्रबिंग से इन्हें निकलवा सकती हैं।
भारती तनेजा (ब्यूटी एक्सपर्ट)

0 comments: