गृहलक्ष्मी में रचना प्रकाशन

नमस्कार दोस्तों,

गृहलक्ष्मी पत्रिका में आप हिंदी साहित्य किसी भी विधा की रचनाएँ भेज सकते है | यदि आप अपनी रचनाएँ भेजना चाहते है तो आपका स्वागत है. आज हम गृहलक्ष्मी.ब्लॉगस्पॉट.कॉम पर ब्लॉग योगदान के लिए दिशानिर्देश पर चर्चा करेंगे। हमारा ब्लॉग अपने पाठकों के साथ जुड़ा हुआ है और हम आपसे साझा करने के लिए आपके अनुभव, विचार और कहानियों की प्रतीक्षा करते हैं।

1. योगदान के लिए विषय चुनें

हमारा ब्लॉग गृहलक्ष्मी काव्य, साहित्यिक कविताएँ, घरेलू उपाय, स्वास्थ्य, खान-पान, जीवन शैली और महिलाओं संबंधित मुद्दों पर केंद्रित है। आपका लेख इन विषयों में होना चाहिए।

2. लेखन दिशा निर्देश

  • आपका लेख हिंदी में होना चाहिए।
  • लेख की लंबाई अधिकतम 1000 शब्द तक होनी चाहिए।
  • स्पष्ट, सुगम और अनुरूप भाषा में लिखें।
  • संदर्भ, उदाहरण और फोटो यदि आवश्यक हो, तो उन्हें समागमित करें।
  • लेख में अपने विचार और अद्भुत अनुभवों को साझा करें।
  • रचना मौलिक एवं अप्रकाशित होनी चाहिए 
  • रचना के साथ रचना की मौलिकता का प्रमाण पत्र अवश्य संलग्न करे 
  • साथ में अपना फोटो, परिचय व कार्यों के बारे में भी लिख भेजें |
  • केवल देवनागरी लिपि में लिखी रचनाये ही स्वीकार की जाएँगी 
  • अन्य लिपियों की रचनाओं पर विचार नहीं किया जायेगा
  • रचना प्रकाशन की सूचना आपको मेल द्वारा दी जाएगी अतः आप ई-मेल ID अनिवार्य रूप से भेजें

3. प्रस्तुति प्रक्रिया

  • यदि आपके पास गृहलक्ष्मी.ब्लॉगस्पॉट.कॉम पर लेख प्रस्तुत करने की इच्छा है, तो कृपया अपना लेख madhumitttal0705@gmail.com पर ईमेल करें। 
  • हमारी संपादकीय टीम आपके लेख को समीक्षा करेगी और अगर आवश्यक हो, तो संपादन सुझाव भी देगी।
  • लेख की मान्यता होने पर, हम आपको सूचित करेंगे और गृहलक्ष्मी.ब्लॉगस्पॉट.कॉम पर आपके लेख का प्रकाशन करेंगे।

4. सम्पर्क

अगर आपके पास कोई सवाल या और जानकारी चाहिए, तो कृपया हमसे संपर्क करें: madhumitttal0705@gmail.com  

हम आपके सक्रिय योगदान की प्रतीक्षा करते हैं। आपके अनुभवों और विचारों को बांटने के लिए धन्यवाद!

धन्यवाद।

No comments: