Sponsored Links

Romance in office



आज का युवा वर्ग अपना अधिकांश समय ऑफिस में व्यतीत करता है और ऐसे में वर्किग प्लेस उनका दूसरा घर बन जाता है, क्योंकि कामकाजी युवा ऑफिस में 9 से 10 घंटे अपना समय देते हैं।

सामान्यत: ऑफिस में रोमांस होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन ऐसे में आपको अपने दायित्वों को ठीक से निभाना जरूरी हो जाता है।

नीचे दी गई कुछ बातें उन लोगों की मदद कर सकती है जिन्हें ऑफिस में अपने किसी साथी से प्यार हो गया है।

ऐसे रिश्ते की शुरुआत में यह महत्वपूर्ण है कि सामने वाला भी आप में दिलचस्पी ले रहा या नहीं। कोशिश करें कि समाने वाले की तरफ से भी ऐसा कोई इशारा आपको मिले।

अगर कॉफी हाऊस में बैठे हैं और वह किसी प्लान पर आपके विचार जानने के लिए कहता है तो इसका मतलब है कि आपके विचार उसके लिए महत्वपूर्ण है।

ऑफिस रोमांस को समझने के भी कुछ नुस्खे...


  • जब दो लोग हर घंटे बाद कॉफी ब्रेक की जरूरत महसूस करें तो समझ लें कि दोनों के बीच कुछ हो रहा है।
  • जब कर्मचारी कपड़े लैटेस्ट डिजाइन के और नए-नए पहनकर दफ्तर आने लगें और दिवाली या ईद आसपास न हो तो समझो प्रेम पर बहार आई हुई है।
  • जब दो लोग साथ आते हों और साथ जाते हों तो यह महज इत्तेफाक नहीं है भले ही वे यह दिखाने की कोशिश कर रहे हों कि वे आपस में अजनबी हैं।
  • जब बार-बार मोबाइल पर एसएमएस आने लगें या हर आधा घंटे बाद मैसेंजर एलर्ट ई-मेल का संकेत देता हो तो समझ लें दो दिल धड़क रहे हैं।

0 comments: