How to prepare and apply Natural Mehendi (Henna) on your Hands? (कैसे बनाये एवं लगाये प्राकृतिक मेहँदी अपने हाथों पर?)
मेहँदी पाउडर:
हमेशा सर्वश्रेष्ठ ताजा हरे रंग की मेहँदी काम में ली जानी चाहिए और उसमे निम्न गुणवत्ता होनी चाहिए :
1) प्राकृतिक हरे रंग (ऑलिव हरे रंग के करीब)
2) प्राकृतिक तीखी खुशबू (आर्टिफीसियल सुगंधित नहीं)
3) किसी भी प्रकार के रसायन से मुक्त (100% प्राकृतिक)
Note:
बासी Mehendi त्वचा पर कम रंग देती है जो अधिक भूरे रंग और बिना गंध की होती है, इसलिए इस मेहँदी को बालों के लिए कंडीशनिंग के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. हमेशा ताजा मेहँदी काम में लेनी चाहिए। ताजा मेहँदी को हाथ पर डिजाइन एवं बालों को रंगने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
शंकु (CONE) की तैयारी:
मेहँदी को कॉन या एप्लीकेटर (पिचकने वाली बोतल) के साथ लगाया जा सकता है या आप टूथपिक से भी हाथों पे मेहँदी लगा सकती है । आप कॉन की सहायता से मेहँदी को आसानी से लगा सकते है कॉन के लिए आप दूध की प्लास्टिक, अच्छी क्वालिटी के शॉपिंग बैग्स या अन्य ज़िप वालें प्लास्टिक बैग्स को काम में ले सकते है । नीचे दिए गए निर्देशों की मदद से आप भी मेहँदी का शंकु बना सकती है ।
मेहँदी का पेस्ट तैयार करना:
अच्छा रंग पाने के लिए कोई विशेष प्रक्रिया की जरूरत नहीं है, सिर्फ पेस्ट में नीलगिरी का तेल और मेहँदी के तेल की कुछ बूँदें डालने की जरूरत है, मेहँदी का पेस्ट, मेहँदी के पाउडर और पानी के मिश्रण से भी बनाया जाता है । मेहँदी का पेस्ट टूथपेस्ट या दही जितना गाड़ा होना चाहिए. अच्छे रंग पाने के लिए मेहँदी का पेस्ट तैयार करके थोड़े टाइम लिए रख देना चाहिए ।
एक शंकु, चार हाथ डिजाइन करने के लिए पर्याप्त है. इसलिए कॉन के लिए पेस्ट हमेशा जरूरत के हिसाब से ही तैयार करे।
4 शंकु बनाने के लिए 100 ग्राम मेहँदी लें,
स्टेप-१
मेहँदी के पाउडर को फ़िल्टर करने के लिए नायलॉन कपड़ा ले और इसको दोनों साइड से शीर्ष भाग से पकड़ के दो बार मेहँदी पाउडर को छान ले । पाउडर छानने के लिए चाय की झरनी भी काम में ले सकती है । मेहँदी का पाउडर ढेलेदार नहीं होना चाहिए. यदि आप को धूल से एलर्जी है तो पाउडर को छानते समय अपनी नाक को रूमाल से ढँक के रखे ।
स्टेप-२
ए) पानी का आधा कप, एक चम्मच चाय पत्तियों और एक चम्मच मेथी के साथ उबाल ले ।
बी) आधा कप पानी के साथ इमली के चार टुकड़े और चीनी का एक चम्मच 10 मिनट तक उबाल ले।
स्टेप-३
10 मिनट के बाद स्टेप-२ के दोनों कपो के पानी के मिश्रण को अच्छी तरह से हिला ले ।
मिश्रण को छान कर 100 ग्राम मेहँदी के पाउडर को मिला ले ।
नीलगिरी के तेल एवं Mehendi के तेल की १०-१२ बूंदे पेस्ट में मिला ले ।
इस बने हुए गाढ़े पेस्ट के मिश्रण को कम से कम 1 घंटे या अधिकतम 24 घंटे तक के लिए रख दे ।
जितनी मात्रा में आवश्यकता हो उतनी मात्रा के पेस्ट को पतला करके काम में लिया जा सकता है ।
बचे हुए पेस्ट को लगभग 2-3 सप्ताह के लिए रेफ्रिजरेटर में संग्रहीत किया जा सकता है, पेस्ट का उपयोग करने से 2 घंटे पहले फ्रीज़ से निकाल लेना चाहिए ।
कमरे का तापमान लगभग 25 डिग्री होना तक होना चाहिए, क्योंकि ठंडे स्थानों में मेहँदी बेस्ट रिजल्ट नहीं दे पति है ।
स्टेप-४
कॉन में मेहँदी का पेस्ट डालने से पहले उसे अच्छी प्रकार से हिला ले ताकि किसी भी तरह की गुठलीया न रह पाये ।
मेहंदी डिज़ाइन
यहाँ पर आपकी सुविधा के लिए हमने मेहँदी के कुछ डिज़ाइन दिए है जिनकी सहायता से आप आसानी से मेहंदी बना सकते है ।
मेहँदी लगाने की विधि :
मेहँदी लगाने से पहले अपने हाथ और पैर पे हमेशा रूई के साथ नीलगिरी या मेहँदी का तेल जरूर लगाये ।
आप यह जरूर ध्यान रखे की आप के हाथ और पैरों पे किसी भी प्रकार का बॉडी लोशन या क्रीम या मरहम न लगा हों ।
यदि आप के हाथ या पैर ठन्डे रहते है तो मेहँदी लगाने से पहले इनको गर्म अवश्य कर ले ।
अगर आप बीमार है तो मेहँदी को क्योंकि मेहँदी की तासीर ठंडी होती है ।
मेहँदी का रंग हथेली पर गहरा एवं शरीर के अन्य हिस्सों पर तुलना में हल्का आता है.
हाथो और शरीर के अन्य हिस्सों पर मेहँदी का डार्क रंग पाने के लिए निम्बू के रस में १/४ मात्रा में चीनी का पेस्ट बना ले और इसको अधिकतम ३ बार लगाये ।
मेहँदी के लगे रहने की समयावधि :
कम से कम 1 घंटे और अधिकतम 12 घंटे तक मेहँदी को लगी रहने दे ।
जितने ज्यादा टाइम तक मेहँदी लगे रहेगी कलर उतना ही डार्क आएगा ।
हाथों पर से मेहँदी को हटाने के १० मिनट पहले खाने का तेल कॉटन की सहायता से लगाये ।
इस आयल को आठ से दस घंटे तक अपने हाथों पर लगे रहने दे और इसके बाद सादा पानी से हाथों को धो ले और एक्स्ट्रा आयल को कोटन की सहायता से साफ़ कर ले ।
मेहँदी के अच्छे कलर के लिए हाथों को नमक के पानी से दूर रखे ।
यदि रंग हल्का आता है:
आप जानती है की आपके मेहँदी का कलर हल्का आता है तो एक लोहे के तवे पर 3 लौंग को गर्म कर ले और इसके धुएं पर अपने हाथ ले जाए। इससे गहरा रंग पाने में मदद मिलेगी.
इसके बाद भी आप महसूस करती है की डार्क कलर नहीं आया तो बाम का प्रयोग करे ।
फिर भी यदि कलर मन माफिक नहीं आ रहा है तो आधा चमच्च आयल में चुना मिला कर हाथों पर लगाये अगले दो घंटे में आप बेहतर रिजल्ट पाएंगी ।
मेहँदी लगाने के बाद जरूरत पड़ने पर हांथों को हमेशा केवल लिक्विड साबुन से धोये अन्यथा मेहँदी जल्दी हल्की पड़ जायेगी ।
हमेशा सर्वश्रेष्ठ ताजा हरे रंग की मेहँदी काम में ली जानी चाहिए और उसमे निम्न गुणवत्ता होनी चाहिए :
1) प्राकृतिक हरे रंग (ऑलिव हरे रंग के करीब)
2) प्राकृतिक तीखी खुशबू (आर्टिफीसियल सुगंधित नहीं)
3) किसी भी प्रकार के रसायन से मुक्त (100% प्राकृतिक)
Note:
बासी Mehendi त्वचा पर कम रंग देती है जो अधिक भूरे रंग और बिना गंध की होती है, इसलिए इस मेहँदी को बालों के लिए कंडीशनिंग के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. हमेशा ताजा मेहँदी काम में लेनी चाहिए। ताजा मेहँदी को हाथ पर डिजाइन एवं बालों को रंगने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
शंकु (CONE) की तैयारी:
मेहँदी को कॉन या एप्लीकेटर (पिचकने वाली बोतल) के साथ लगाया जा सकता है या आप टूथपिक से भी हाथों पे मेहँदी लगा सकती है । आप कॉन की सहायता से मेहँदी को आसानी से लगा सकते है कॉन के लिए आप दूध की प्लास्टिक, अच्छी क्वालिटी के शॉपिंग बैग्स या अन्य ज़िप वालें प्लास्टिक बैग्स को काम में ले सकते है । नीचे दिए गए निर्देशों की मदद से आप भी मेहँदी का शंकु बना सकती है ।
मेहँदी का पेस्ट तैयार करना:
अच्छा रंग पाने के लिए कोई विशेष प्रक्रिया की जरूरत नहीं है, सिर्फ पेस्ट में नीलगिरी का तेल और मेहँदी के तेल की कुछ बूँदें डालने की जरूरत है, मेहँदी का पेस्ट, मेहँदी के पाउडर और पानी के मिश्रण से भी बनाया जाता है । मेहँदी का पेस्ट टूथपेस्ट या दही जितना गाड़ा होना चाहिए. अच्छे रंग पाने के लिए मेहँदी का पेस्ट तैयार करके थोड़े टाइम लिए रख देना चाहिए ।
एक शंकु, चार हाथ डिजाइन करने के लिए पर्याप्त है. इसलिए कॉन के लिए पेस्ट हमेशा जरूरत के हिसाब से ही तैयार करे।
4 शंकु बनाने के लिए 100 ग्राम मेहँदी लें,
स्टेप-१
मेहँदी के पाउडर को फ़िल्टर करने के लिए नायलॉन कपड़ा ले और इसको दोनों साइड से शीर्ष भाग से पकड़ के दो बार मेहँदी पाउडर को छान ले । पाउडर छानने के लिए चाय की झरनी भी काम में ले सकती है । मेहँदी का पाउडर ढेलेदार नहीं होना चाहिए. यदि आप को धूल से एलर्जी है तो पाउडर को छानते समय अपनी नाक को रूमाल से ढँक के रखे ।
स्टेप-२
ए) पानी का आधा कप, एक चम्मच चाय पत्तियों और एक चम्मच मेथी के साथ उबाल ले ।
बी) आधा कप पानी के साथ इमली के चार टुकड़े और चीनी का एक चम्मच 10 मिनट तक उबाल ले।
स्टेप-३
10 मिनट के बाद स्टेप-२ के दोनों कपो के पानी के मिश्रण को अच्छी तरह से हिला ले ।
मिश्रण को छान कर 100 ग्राम मेहँदी के पाउडर को मिला ले ।
नीलगिरी के तेल एवं Mehendi के तेल की १०-१२ बूंदे पेस्ट में मिला ले ।
इस बने हुए गाढ़े पेस्ट के मिश्रण को कम से कम 1 घंटे या अधिकतम 24 घंटे तक के लिए रख दे ।
जितनी मात्रा में आवश्यकता हो उतनी मात्रा के पेस्ट को पतला करके काम में लिया जा सकता है ।
बचे हुए पेस्ट को लगभग 2-3 सप्ताह के लिए रेफ्रिजरेटर में संग्रहीत किया जा सकता है, पेस्ट का उपयोग करने से 2 घंटे पहले फ्रीज़ से निकाल लेना चाहिए ।
कमरे का तापमान लगभग 25 डिग्री होना तक होना चाहिए, क्योंकि ठंडे स्थानों में मेहँदी बेस्ट रिजल्ट नहीं दे पति है ।
स्टेप-४
कॉन में मेहँदी का पेस्ट डालने से पहले उसे अच्छी प्रकार से हिला ले ताकि किसी भी तरह की गुठलीया न रह पाये ।
मेहंदी डिज़ाइन
यहाँ पर आपकी सुविधा के लिए हमने मेहँदी के कुछ डिज़ाइन दिए है जिनकी सहायता से आप आसानी से मेहंदी बना सकते है ।
मेहँदी लगाने की विधि :
मेहँदी लगाने से पहले अपने हाथ और पैर पे हमेशा रूई के साथ नीलगिरी या मेहँदी का तेल जरूर लगाये ।
आप यह जरूर ध्यान रखे की आप के हाथ और पैरों पे किसी भी प्रकार का बॉडी लोशन या क्रीम या मरहम न लगा हों ।
यदि आप के हाथ या पैर ठन्डे रहते है तो मेहँदी लगाने से पहले इनको गर्म अवश्य कर ले ।
अगर आप बीमार है तो मेहँदी को क्योंकि मेहँदी की तासीर ठंडी होती है ।
मेहँदी का रंग हथेली पर गहरा एवं शरीर के अन्य हिस्सों पर तुलना में हल्का आता है.
हाथो और शरीर के अन्य हिस्सों पर मेहँदी का डार्क रंग पाने के लिए निम्बू के रस में १/४ मात्रा में चीनी का पेस्ट बना ले और इसको अधिकतम ३ बार लगाये ।
मेहँदी के लगे रहने की समयावधि :
कम से कम 1 घंटे और अधिकतम 12 घंटे तक मेहँदी को लगी रहने दे ।
जितने ज्यादा टाइम तक मेहँदी लगे रहेगी कलर उतना ही डार्क आएगा ।
हाथों पर से मेहँदी को हटाने के १० मिनट पहले खाने का तेल कॉटन की सहायता से लगाये ।
इस आयल को आठ से दस घंटे तक अपने हाथों पर लगे रहने दे और इसके बाद सादा पानी से हाथों को धो ले और एक्स्ट्रा आयल को कोटन की सहायता से साफ़ कर ले ।
मेहँदी के अच्छे कलर के लिए हाथों को नमक के पानी से दूर रखे ।
यदि रंग हल्का आता है:
आप जानती है की आपके मेहँदी का कलर हल्का आता है तो एक लोहे के तवे पर 3 लौंग को गर्म कर ले और इसके धुएं पर अपने हाथ ले जाए। इससे गहरा रंग पाने में मदद मिलेगी.
इसके बाद भी आप महसूस करती है की डार्क कलर नहीं आया तो बाम का प्रयोग करे ।
फिर भी यदि कलर मन माफिक नहीं आ रहा है तो आधा चमच्च आयल में चुना मिला कर हाथों पर लगाये अगले दो घंटे में आप बेहतर रिजल्ट पाएंगी ।
मेहँदी लगाने के बाद जरूरत पड़ने पर हांथों को हमेशा केवल लिक्विड साबुन से धोये अन्यथा मेहँदी जल्दी हल्की पड़ जायेगी ।
1 comment:
Thank you
Post a Comment