ड्रेसेज को एक नया स्टाइल
नए ओर लेटेस्ट ट्रेंड के कपड़े खरीदना हर महिला का शौक होता है। पर, हम महिलाओं की आम समस्या यह भी है कि अब उन कपड़ों का क्या किया जाए, जो पुराने हो गए हैं? या जो अब ट्रेंड में नहीं रहे? या वो कपड़े, जो आपको बेहद पसंद हैं, पर रंग उतर गया है? हालांकि आप चाहें, तो इन ड्रेसेज को एक नया स्टाइल देकर कैरी कर सकती हैं। आइए, जानें कैसे?
- दुपट्टा या स्टोल से आप ट्रेंडी और आकर्षक कुर्तियां सिलवा सकती हैं। इस कुर्ती में लेस और बड़े बटन लगवाएं।
- उन सभी लंबे कुर्तों को जिन्हें पहन-पहन कर आप बोर हो गई हैं, उनकी लंबाई कम करके कुर्ती बना लें। इसे पूरी तरह नया लुक देना चाहती हैं, तो स्लीव्स हटा दें और इनकी जगह नेट फैब्रिक की स्लीव्स लगा लें। वैसे, इन दिनों यह ट्रेंड बहुत चल रहा है।
- किसी भी टॉप या कुर्ते के कॉलर एरिया को निकाल लें और एक नए स्टाइल का कॉलर इसमें इसे स्टिच करवा लें।
- एक्रैलिक पेंट्स खरीदकर उनसे प्लेन टी-शर्ट्स पर रैंडम फिगर्स बना लें। इस तरह आपकी टी- शर्ट को एक्सक्लूसिव व स्टाइलिश लुक मिल जाएगा।
- अगर कोई टॉप ढीला हो गया है, तो उसके कमर वाले हिस्से में इलास्टिक लगा दें। इससे न केवल टॉप का लटकना रुक जाएगा, बल्कि आपको स्लिम और आकर्षक लुक भी मिलेगा।
- साड़ी पहन कर बोर हो गई हैं, तो ब्रोकेड या नेट या अन्य कोई कपड़ा साथ लेकर एक्सपर्ट टेलर की मदद से अच्छी डिजाइन का सूट या काफी घेरदार स्कर्ट बनवा लें।
- वेलवेट रिच फैब्रिक है और लंबे समय बाद फिर से ट्रेंड में है। पुरानी साड़ी पर वेलवेट का बॉर्डर लगवाकर, अनारकली सलवार सूट में वेलवेट का उपयोग कर आप अपनी ड्रेस को हैवी और रिच लुक दे सकती हैं।
No comments:
Post a Comment