Sponsored Links

जम्प सूट : वाह क्या ड्रेस है !

अगर आप भी त्यौहारों के इस मौसम में कुछ नई तरह की ड्रेसेज पहनना चाहती हैं, तो फैशन में चल रहे जंपसूट को ट्राई कर सकती हैं। यह वन पीस ड्रेस है, जिसमें टॉप व बैगी पजामा आपस में जुड़े होते हैं। यह फ्री स्टाइल ड्रेस है, जो आपको बोल्ड व बिंदास लुक देती है। वैसे तो यह 70 के दशक की ड्रेस है। लेकिन इसका ट्रेंड फिर से लौट आया है। इस ड्रेस को अलग-अलग अवॉर्ड फंक्शन में सोनम कपूर, रानी मुखर्जी व कंगना राणावत भी पहन चुकी हैं। अगर आप छरहरी व लंबी हैं, तो यह ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है। इसे कॉलेज जाने वाली लड़कियां भी कैजुअल आउटफिट की तरह पहन रही हैं। फैशन डिजाइनर अंजलि कपूर कहती हैं, ‘जंपसूट सेलिब्रिटीज ही नहीं बल्कि आज की लड़कियां भी खूब कैरी कर रही हैं। जंपसूट ट्यूब पैंट व टॉप, सिगरेट पैंट, बलून ड्रेप्ड पैंट व बॉटम स्ट्रेट फिटेड पैंट वगैरह में डिजाइन करवा सकती हैं।’ 

वाह क्या डिजाइन है 
जंपसूट में बैकलेस, हॉल्टेड, नॉट टॉप, फ्रंट ओपन टॉप, बटन टॉप, पॉकेट टॉप, वन शोल्डर डिजाइन आ रहे हैं। जिसे आप अपने फिगर और अवसर के हिसाब से चुन सकती हैं। वहीं ट्राउजर में लूज व पैरलल पजामा, नैरो फिटेड पैंट, कैपरी, बॉटम प्लेटिड पैंट, स्टे्रचबल पैंट डिजाइन करवा सकती हैं। अगर आप पार्टी व फंक्शन के लिए जंपसूट डिजाइन करवा रही हैं, तो ब्राइट फैब्रिक चुनें। वैसे इन दिनों प्लेन जंपसूट सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। इसमें ब्राइट कलर के जंपसूट बेहद खूबसूरत लगते हैं। जंपसूट में हल्के फ्लावर प्रिंट्स व पोलका डॉट्स भी फैशन में हैं। 

कलर कॉम्बिनेशन
इन दिनों ब्राइट कलर्स ट्रेंड में हैं। लेमन, पीला, सफेद, बेबी पिंक , आसमानी और समुद्री ग्रीन जैसे कलर चुन सकती हैं। आप डबल शेड में भी जंपसूट डिजाइन करवा सकती हैं। मसलन, ब्लैक कलर के जंपसूट पर सफेद या फिर ब्लू कलर की पॉकेट बेहद खूबसूरत लगेंगी।

फैब्रिक का चुनाव
अगर आप कॉलेज के लिए जंपसूट डिजाइन करवा रही हैं, तो कॉटन फैब्रिक चुनें। क्योंकि इसे आसानी से मेंटेन किया जा सकता है। शादी-ब्याह हो या अन्य कोई पार्टी, इसके लिए जॉर्जेट, वेलवेट, साटन, जैक्वायर्ड फैब्रिक में जंपसूट डिजाइन करवा सकती हैं

1 comment: