Sponsored Links

बारिश के मौसम में बालों की देखभाल

नमी का असर सबसे ज्यादा बालों पर पड़ता है। बालों में फ्रिजीनेस बढ़ जाती है और इनको मन - मुताबिक स्टाइल में बनाए रखना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में रखें ध्यान :

बारिश के मौसम में बालों की देखभाल करना ज्यादा जरूरी होता है , क्योंकि इस समय जरा सी लापरवाही से बाल अपनी नेचरल ब्यूटी खो देते हैं। ऐसा न हो , इसलिए जरूरी है कि इनकी उचित देखभाल करना। आपको बताते हैं कुछ छोटी - छोटी बातें , जिनको ध्यान में रखकर आप इन मौसम में आने वाली दिक्कतों से निजात पा सकती हैं :
  • घर से बाहर जाने से पहले बालों को शैंपू करें। इसके बाद कंडिशनर का इस्तेमाल भी अवश्य करें।
  • हो सके , तो बालों को गुनगुने पानी से धोएं। इससे कंडिशनर बालों पर अच्छी तरह लग जाता है।
  • इस सीजन में नमी बालों की स्टाइल को बिगाड़ देती है , इसलिए इस सीजन में सीधे बालों को कर्ल न करवाएं और कर्ली बालों को स्ट्रेट। अगर आप करवाते हैं , तो नमी की वजह से वह बहुत कम समय में वापस वैसे ही हो जाएंगे।
  • जब आप बारिश से भीगकर कर आएं , तो सबसे पहले बाल धो लें। इससे बालों से सारी ग्रीस और डर्ट हट जाएगी।
  • बालों को नेचरल सूखने दें। उनका पर ड्रायर का इस्तेमाल कतई न करें।
  • बालों को स्टाइल देने के लिए जैल व सीरम का इस्तेमाल करना हो तो करें , लेकिन बार - बार नहीं।
  • बाल सूखने के बाद इन्हें कंघी से सुलझा लें।
  • ऑयल बाल धोने से तकरीबन एक व दो घंटे पहले ही लगाएं।
  • बालों को बार - बार न धोएं। हां , बारिश में भीगकर आने के बाद इन्हें जरूर धोएं।

0 comments: