डेली रूटीन बदलें मालामाल बने
दैनिक दिनचर्या में कुछ छोटी छोटी बातें ऐसी होती है जिन पर ध्यान दिया जाए तो आप पर लक्ष्मी मेहरबान हो सकती है। ये ऐसी बातें हैं जिनका ध्यान रखा जाए तो पैसों से जुड़े हर तरह के दोष खत्म हो जाएंगे। अगर घर में पैसा नहीं बच रहा है या कोई सदस्य लंबे समय से बीमार चल रहा हो और पैसा बीमारी में ही खर्च हुए जा रहा हो तो समझ लिजीए कोइ न कोइ दोष आपको परेशान कर रहा है। लेकिन आपको इन परेशानियों से बचने के लिए किसी विशेष उपाय की जरूरत नहीं है। बस आपको ध्यान रखना है अपने डेली रूटीन से जुड़ी छोटी छोटी बातों का, जिनको थोड़ा सा बदलें तो आप पर लक्ष्मी जरूर मेहरबान हो जाएगी।
- रात्रि में बर्तन झूठे न रखें ।
- घर में पोछा लगाते समय पानी में सांभर नमक या सेंधा नमक डाल लें ।
- शयन करते समय सिरहाना पूर्व या दक्षिण दिशा की ओर रखने से धन व आयु की बढ़ोत्तरी होती है ।
- भोजन करते वक्त पूर्व की ओर मुंह करके भोजन करने से आयु और उत्तर की ओर मुंह करके भोजन करने से धन की प्राप्ति होती है ।
- घर के आग्नेय कोण (दक्षिण-पूर्व) में सिक्कों वाला धातु का कटोरा रखें और उसमें ऐसे सिक्के जो रास्ते में पड़े मिले या पैसे गिनते वक्त गिरे हुए पैसें डालते जाएं। ऐसा करने से घर में अचानक धनागम होने लगेगा ।
- घर में झाडू व पोंछा खुले स्थान पर न रखें । खासकर भोजन कक्ष में झाडू नहीं रखनी चाहिए । इससे धन की हानि होती है । रात में झाडू को उलटी करके घर के बाहर मुख्य दीवार के सामने रखने से चोरों को डर नहीं रहता ।
- रोज सूर्यास्त के बाद तुलसी के पौधें को दीपक लगाएं।
1 comment:
hi sir mera nam rani nilesh sodal hai muze vastu shasrta me bohot ruchi hai mei leadis tealor hu paratu muze bohot vyavsaik problom ate hai hum haydrabad me rent ke ghar me rehete ha mere ghar ka mukhya dvar dakshin desha me ha me or meri 2sall ki beti hamesha bimar rehete hai is par pleas muse upay bataia mei apki abhari rahungi
Post a Comment