लेट-बाथ गलत दिशा में बने हो तो ...
ऐसा माना जाता है कि हमें मिलने वाले दुख-दर्द हमारे कर्मों का ही फल है। हम जैसे कर्म करते हैं उसके वैसे ही फल हमें प्राप्त होते हैं। वास्तु के अनुसार कई बार घर में यदि कोई वास्तु दोष हो तो उसके भी बुरे फल हमें झेलना पड़ सकते हैं।
घर में वास्तु दोष होने पर परिवार के सदस्यों को कई प्रकार की परेशानियां सहन करना पड़ती है। ये परेशानियां आर्थिक, सामाजिक, पारिवारिक या शारीरिक हो सकती है। यदि आपके घर में अक्सर कोई न कोई बीमार रहता है तो निश्चित ही आपके घर में कोई वास्तु दोष हो सकता है।
कुछ घर में लेट-बाथ गलत दिशा या स्थान पर बने होते हैं जिसकी वजह से वहां रहने वाले लोगों को अक्सर बीमारियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में या तो लेट-बाथ को सही स्थान पर बनाया जाना चाहिए लेकिन इसमें खर्च अत्यधिक होगा। इस अनावश्यक खर्च से बचने के लिए लेट-बाथ के बाहर एक लाल रंग की लाइन खींच दें। यह लाइन ऑइल पेंट से खींची जा सकती है। ऐसा करने पर लेट-बाथ से निकलने वाली नेगेटिव एनर्जी का अधिक नहीं बढ़ेगा और आपके घर में बीमारियों का दौर कम हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment