वह (आप) लिख सकती है ? प्रतियोगिता

अपने अन्दर छुपे हुए राईटर को दुनिया के सामने लाने का इससे अच्छा मौका और क्या मिलेगा । माइक्रोसोफ्ट ने अपने भारतीय MSN Special पेज पे भारतीय लेखिकाओ के लिए एक कांटेस्ट शुरू की है,  जिसके लिए -
1. आपका भारतीय होना जरूरी है ।
2. कम से कम 18 वर्ष की उम्र 01.01.2012 को होना आवश्यक है ।
3. अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है ।
  
सर्वश्रेष्ट 12 कहानियों को "Random House India in autumn 2012" में प्रकशित किया जावेगा । यदि आप भी इस कांटेस्ट में शिरकत करना चाहती है तो निचे लिखे किसी भी टोपिक पे एक बढ़िया सी कहानी लिखे और भेज दे माइक्रौसौफ़्ट को । ध्यान रखे की कहानी 5000 शब्दों से ज्यादा की ना हो पाए ।
कहानी लिखने के टोपिक -

a. Woman in the City
'Frankly my dear, I don't give a damn' - Gone With the Wind

b. Growing up in India
'Experience is the name every one gives to their mistakes' - Oscar Wilde

c. The Man in my Life
'Being with him made her feel as though her soul had escaped from the narrow confines of her island country into the vast, extravagant spaces of his.' - The God of Small Things

तो इंतज़ार किस बात का ! शुरू हो जाए और तुरन्त भेजे अपनी के प्यारी सी रजनात्मक कृति 12 जून 2012 से पहले ।

कहानी लिखने एवं भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे 
Presented by : Microsoft India


1 comment:

bhagat said...

language : hindi or english or only english?