Sponsored Links

जैसा तन, वैसा फ़ैशन

ज्यादातर महिलाओं की बॉडी चार तरह की होती हैं- एपल या इन्वर्टेड ट्राइएंगल (बड़े वजनदार कंधे, अतिरिक्त वजन बस्ट- अक्सर टमी के चारों ओर), पेअर या ट्राइएंगल (सकरे कंधे, ज्यादातर वजन लेग्स, थाईज और हिप्स पर नजर आता है), रेक्टांग्युलर या स्ट्रेट (स्लिम या एथलेटिक फिगर)और आवरग्लास (कर्वी फिगर के साथ एक्स्ट्रा वेट बस्ट और हिप्स एरिया में दिखता है)।

एप्पल शेप डीवा : कैथरीन जेटा जोंस 
डिजाइनर जोड़ी शांतनु और निखिल के डिजाइनर निखिल मेहरा कहते हैं कि एप्पल शेप वाली महिलाओं को टाइट या स्किनी पैंट्स पहनने चाहिए। हॉल्टर टॉप इस शेप पर अच्छी लगेगी। वो एक ख़ास सलाह देते हैं इस शेप में शरीर के निचले हिस्से के परिधान में रंगों के साथ प्रयोग से बचना चाहिए, सिर्फ़ काला रंग ही पहनें।

जमेगी जो ड्रेस : स्लिमिंग ट्यूनिक टॉप व शार्ट स्कर्ट वी नेक टॉप के साथ बूट कट या थोड़ी घेर वाली जींस वाइड लेग ट्राउजर के साथ एक बटन वाला जैकेट ए-लाइन सॉलिड कलर के परिधान।


पेअर शेप डीवा : रानी मुखर्जी, विद्या बालन
डिजाइनर फाल्गुनी ठाकोर के अनुसार शिफ्ट ड्रेस पेअर शेप पर खूब जंचती है। ये अपर बस्ट लाइन को पकड़े रहता है पेअर शेप की महिलाओं को इसमें सुविधा होती है। पेअर शेप की महिलाओं को गहरे रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए। प्रिंटेड परिधानों का इस्तेमाल कम से कम करें और घेरदार कपड़े पहनें। 
जमेगी जो ड्रेस : घुटनों के नीचे तक की प्लेन स्कर्ट के साथ पैटर्न ब्लाउज स्कूप नेक टॉप व बूट कट जींस हिप्स तक के जैकेट व स्ट्रेट लेग ट्राउजर।

रेक्टांग्युलर शेप डीवा : प्रीति जिंटा
डिजाइनर लीना टिपनिस कहती हैं कि इस शेप की महिलाओं को लेयर्ड लुक ट्राई करना चाहिए। उन्हें लाल, मैरून और हरे रंग का इस्तेमाल करना चाहिए। कसी हुई कमर से बचना चाहिए।

जमेगी जो ड्रेस : बेल्ट वाली जैकेट के साथ पेंसिल स्कर्ट फ्लेयर लेग जींस कैप नेक या पोलो टी शर्ट के साथ बूट कट ट्राउजर या जींस।

आवरग्लास शेप डीवा : नेहा धूपिया, कैटरीना कैफ
डिजाइनर गायत्री खन्ना के अनुसार महिलाओं की कमर और नेकलाइन उनकी आवरग्लास फिगर दिखाती है और बस्टियर ड्रेस इनके साथ पूरा न्याय कर सकते हैं। 

जमेगी जो ड्रेस : स्कूप नेक टॉप के साथ फ्लेयर्ड जींस स्ट्रेट लेग ट्राउजर के साथ निप्ड वेस्ट जैकेट हाल्टर स्टाइल ड्रेस।

0 comments: