Sponsored Links

Showing posts with label Fashion. Show all posts

Mahndi Design No. 8

1 | 2 | 3 | 4 | 5 | 6 | 7 | 8 | 9 | 10 | 11 | 12  

Mahndi Design No. 7


1 | 2 | 3 | 4 | 5 | 6 | 7 | 8 | 9 | 10 | 11 | 12  

Mahndi Design No. 6

1 | 2 | 3 | 4 | 5 | 6 | 7 | 8 | 9 | 10 | 11 | 12  

Mahndi Design No. 5

1 | 2 | 3 | 4 | 5 | 6 | 7 | 8 | 9 | 10 | 11 | 12  

Mahndi Design No. 4

1 | 2 | 3 | 4 | 5 | 6 | 7 | 8 | 9 | 10 | 11 | 12  

Mahndi Design No. 3


1 | 2 | 3 | 4 | 5 | 6 | 7 | 8 | 9 | 10 | 11 | 12  

Mahndi Design No. 2


1 | 2 | 3 | 4 | 5 | 6 | 7 | 8 | 9 | 10 | 11 | 12  

Mahndi Design No. 1


1 | 2 | 3 | 4 | 5 | 6 | 7 | 8 | 9 | 10 | 11 | 12  

मेहंदी रचे हाथ



शादी-ब्याह हो या कोई त्योहार या अन्य कोई अवसर मेहंदी रचे हाथ तो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर ही लेते हैं। आजकल तो महिलाएं व लड़कियां मेहंदी हाथ और पैर पर ही नहीं बल्कि पीठ, बाजूबंद यहां तक कि नाभि पर भी लगवाती हैं। आज डिजाइनर ड्रेस व ज्वेलरी के साथ-साथ डिजाइनर मेहंदी का भी ट्रेंड जोरों पर है। आइए जानते हैं कुछ ट्रेंडी डिजाइनर मेहंदी के बारे में।

फैंटेसी स्टाइल मेहंदी :
फैशन के इस दौर में जहां फैंटेसी मेकअप का चलन जोरों पर है ऐसे में फैंटेसी मेहंदी कैसे पीछे रह सकती है। फैंटेसी स्टाइल मेहंदी युवाओं में काफी पसंद की जा रही है। इसमें आपकी पोशाक व ज्वेलरी के अनुसार आपके हाथों पर मेल खाते रंगों से डिजाइन बनाया जाता है।

इसमें फैंटेसी मेकअप में प्रयोग किए जाने वाले रंगों का ही प्रयोग होता है। फिर डिजाइन को रंग-बिरंगे स्टोन, नगों या फिर कुंदन आदि से सजाया जाता है। ये मेहंदी देखने में काफी खूबसूरत लगती है।

जरदोजी मेहंदी :
जरदोजी मेहंदी सिल्वर या गोल्डन शेड लिए होती है। मेहंदी रचे हाथों में सिल्वर या गोल्डन चमकीलियों से डिजाइन बनाया जाता है। ये मेहंदी भी देखने में काफी सुंदर लगती है।

अरेबियन मेहंदी :
अरेबियन स्टाइल में मोटे-मोटे फूल-पत्तियों वाले डिजाइन आजकल खूब चलन में हैं। अरेबियन मेहंदी में ब्लैक केमिकल से आउट लाइन कर बीच में हरी मेहंदी से शेडिंग या उसे पूरा भर दिया जाता है। काले व सुर्खलाल रंग लिए इस मेहंदी पर भी आप अपनी पोशाक के रंग व डिजाइन के अनुसार रंग-बिरंगे स्टोन या कुंदन लगवा सकते हैं।

राजस्थानी या मारवाड़ी मेहंदी :
राजस्थानी व मारवाड़ी मेहंदी भी फैशन में है। इस स्टाइल की मेहंदी में बाजूओं पर भी कड़े के स्टाइल में डिजाइन बनाया जाता है।

कीमत :
अरेबियन मेहंदी की कीमत 25 रुपए एक हाथ की है। शादियों/ त्योहारों या भारी डिजाइन के अनुसार इनकी कीमत बढ़ जाती है। फैंटेसी स्टाइल की कीमत भी थोड़ी ज्यादा है।

मेहँदी :
मेहँदी के सुन्दर सुन्दर डिजायन जो देखने और बनाने दोनों में आसान है । यहाँ देखे.... 

आपके फेस पर कोई ब्यूटी स्पॉट है?



अगर आपके फेस पर कोई ब्यूटी स्पॉट है , तो खुशी की बात है क्योंकि आजकल ये स्पॉट्स फैशन में हैं। गर्ल्स खुद को फैशनेबल दिखाने के लिए आर्टिफिशल इन्हें बनवा रही हैं। शादी के मौके पर ब्राइड्स भी इन्हें बनवाना खूब पसंद कर रही हैं। ब्यूटीशियन मंजू रावत कहती हैं , ' इस तरह के स्पॉट्स से आप और खूबसूरत दिख सकती हैं। ये आपके लुक में भी बदलाव ला देते हैं। यही नहीं , इसमें खर्चा भी कुछ खास नहीं आता। '

आइब्रो पर तिल
पहले , लिप्स के साइड में तिल बनवाने का ट्रेंड था , लेकिन अब इसे आइब्रो के ऊपर बनवाकर खुद को हॉट लुक दिया जा सकता है। फिलहाल , आईब्रोज के ऊपर की जगह को ही ब्यूटी मार्क के लिए खास पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इसे बनवाने में करीब 15 मिनट का समय लगता है और यह 10 से 15 साल तक आपके फेस पर रह सकता है। लेकिन हां , बनवाएं आप किसी एक्सपर्ट से ही।

कॉस्मेटिक टैटूइंग
अगर आप रोज मेकअप करने के झंझट से बचना चाहती हैं , तो कॉस्मेटिक टैटूइंग आजमा सकती हैं। इन दिनों कॉस्मेटिक टैटूइंग का ट्रेंड जोरों पर है। इसमें वेजिटेबल डाई को स्किन की ऊपरी लेयर में डिस्पोजेबल सूई से डाला जाता है। इसके बाद आपको हर रोज मेकअप करने की जरूरत नहीं पड़ती। इसका असर तीन से चार साल चलता है। लेकिन हां , इसे हर छह महीने के गैप में टचअप की जरूरत होती है।

कॉस्मेटॉलजिस्ट निखिल बजाज कहते हैं , ' खुद को हमेशा खूबसूरत दिखाए रखने के लिए यह प्रोसेस बेहद कामयाब है। इसे करवाने में 5 से 12 हजार रुपए का खर्चा आता है। वहीं , इसके साइड इफेक्ट्स भी ना के बराबर होते हैं। '

इसी तरह आप अपनी आंखों पर परमानेंट आईलाइनर भी लगवा सकती हैं। इसके लिए जरूरत होगी , तो बस इसे मेनटेन करने की। इसमें करीब 45 मिनट का समय लगेगा। इसके अलावा आप कॉस्मेटिक टैटू के जरिए आइब्रो घनी या पतली भी करवा सकती हैं।

लिप करें कलर
अगर आप अपने लिप्स को हमेशा फ्रेश लुक व कोई कलर देना चाहती हैं , तो लिप कलरिंग करवा सकती हैं। वैसे , इन दिनों लिप्स में नैचरल पिंक कलर खूब ट्रेंड में है। इसका प्रोसेस करीब 1 घंटे का है। यहीं नहीं , डार्क लिप्स को कम दिखाने में भी यह तकनीक बेहद काम आती है।

एक नजर इन पर
  • आसान है प्रोसेस।
  • करवाने से पहले पूरी जानकारी लें।
  • 2 से 72 घंटे तक बर्निंग सेंसेशन , स्वेलिंग और इचिंग हो सकती है।
  • 24 घंटे तक किसी प्रॉडक्ट का इस्तेमाल ना करें।

वंडर ब्रा : Genie Bra



अगर आप भी ब्रा पहनने के बाद शरीर पर पडऩे वाले निशान और होने वाली थकान से परेशान हैं तो चिंतामुक्त हो जाइए। बाजार में जल्द एक ऐसी वंडर ब्रा आने वाली है जिसको पहनने के बाद न तो निशान पड़ेंगे और ना ही किसी तरह की कोई और असुविधा होगी। इसे जिन्नी ब्रा नाम दिया गया है।

इसको बनाने वाली कंपनी का कहना है कि यह आपके चलने और बैठने के समय पोस्चर को भी सही रखती है। इसको पहनने वाली महिलाओं को कंधों पर होने वाले दर्द से भी निजात मिलेगी। इसके स्टै्रप्स चौड़े होने के कारण यह टिकी भी रहती है। पहनने के बाद फिगर भी अपने आप उम्दा शेप में दिखनी लगेगी।

एक सप्ताह पहले शुरू हुई यह कंपनी अमेरिका में 10 लाख पीस बेच चुकी है। इसकी ऑनलाइन बिक्री ब्रिटेन में भी शुरू हो चुकी है। इसकी कीमत भी मात्र 59 अमेरिकी डॉलर है। निर्माताओं का कहना है कि यह नाइलोन व स्पैनडैक्स से बनाई गई है। फ्लेक्सीबल होने के कारण इसे किसी भी तरह के आउटफिट के साथ पहना जा सकेगा।

इस बॉडीवियर को लेकर भारतीय डिजाइनरों से बात की गई। एना सिह ने कहा ‘बाहरी कपड़ों की बजाय अंदर पहने जाने वाले कपड़ों की फिटिंग और उनकी क्वालिटी का ज्यादा महत्व होता है। बॉडीवियर या इन्नरवियर हमेशा आपका आत्मविश्वास बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। इनकी खरीदारी के समय अतिरिक्त सावधानी बरती जानी चाहिए।’

इस भारतीय डिजाइनर ने कहा कि विदेशों में अंतवस्त्र खरीदने के समय दुकानदार आपकी सही फिटिंग के बारे में भी बताते हैं। वहां आप इन्हें पहनकर देख सकते हैं। हमारे देश में अभी ऐसा नहीं है। डिजाइनर निशिका लूला का कहना है कि इसका नाम ही इसके बारे में सबकुछ बता देगा।

जब भी महिलाएं ब्रेजर खरीदने जाएं, सुविधा का ख्याल जरूर रखें। उन्होंने कहा, इसमें लगी अंडरवायर जरूर जरा सी परेशानी दे सकती है। नीता लूला कहना है कि अगर कोई ऐसी ब्रा बाजार में आ रही है तो यह बहुत अच्छा है। गलत साइज की ब्रा पहनने से कई प्रकार की समस्याएं हो सकती हैं। कैंसर तक होने का खतरा बना रहता है।

जम्प सूट : वाह क्या ड्रेस है !

अगर आप भी त्यौहारों के इस मौसम में कुछ नई तरह की ड्रेसेज पहनना चाहती हैं, तो फैशन में चल रहे जंपसूट को ट्राई कर सकती हैं। यह वन पीस ड्रेस है, जिसमें टॉप व बैगी पजामा आपस में जुड़े होते हैं। यह फ्री स्टाइल ड्रेस है, जो आपको बोल्ड व बिंदास लुक देती है। वैसे तो यह 70 के दशक की ड्रेस है। लेकिन इसका ट्रेंड फिर से लौट आया है। इस ड्रेस को अलग-अलग अवॉर्ड फंक्शन में सोनम कपूर, रानी मुखर्जी व कंगना राणावत भी पहन चुकी हैं। अगर आप छरहरी व लंबी हैं, तो यह ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है। इसे कॉलेज जाने वाली लड़कियां भी कैजुअल आउटफिट की तरह पहन रही हैं। फैशन डिजाइनर अंजलि कपूर कहती हैं, ‘जंपसूट सेलिब्रिटीज ही नहीं बल्कि आज की लड़कियां भी खूब कैरी कर रही हैं। जंपसूट ट्यूब पैंट व टॉप, सिगरेट पैंट, बलून ड्रेप्ड पैंट व बॉटम स्ट्रेट फिटेड पैंट वगैरह में डिजाइन करवा सकती हैं।’ 

वाह क्या डिजाइन है 
जंपसूट में बैकलेस, हॉल्टेड, नॉट टॉप, फ्रंट ओपन टॉप, बटन टॉप, पॉकेट टॉप, वन शोल्डर डिजाइन आ रहे हैं। जिसे आप अपने फिगर और अवसर के हिसाब से चुन सकती हैं। वहीं ट्राउजर में लूज व पैरलल पजामा, नैरो फिटेड पैंट, कैपरी, बॉटम प्लेटिड पैंट, स्टे्रचबल पैंट डिजाइन करवा सकती हैं। अगर आप पार्टी व फंक्शन के लिए जंपसूट डिजाइन करवा रही हैं, तो ब्राइट फैब्रिक चुनें। वैसे इन दिनों प्लेन जंपसूट सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। इसमें ब्राइट कलर के जंपसूट बेहद खूबसूरत लगते हैं। जंपसूट में हल्के फ्लावर प्रिंट्स व पोलका डॉट्स भी फैशन में हैं। 

कलर कॉम्बिनेशन
इन दिनों ब्राइट कलर्स ट्रेंड में हैं। लेमन, पीला, सफेद, बेबी पिंक , आसमानी और समुद्री ग्रीन जैसे कलर चुन सकती हैं। आप डबल शेड में भी जंपसूट डिजाइन करवा सकती हैं। मसलन, ब्लैक कलर के जंपसूट पर सफेद या फिर ब्लू कलर की पॉकेट बेहद खूबसूरत लगेंगी।

फैब्रिक का चुनाव
अगर आप कॉलेज के लिए जंपसूट डिजाइन करवा रही हैं, तो कॉटन फैब्रिक चुनें। क्योंकि इसे आसानी से मेंटेन किया जा सकता है। शादी-ब्याह हो या अन्य कोई पार्टी, इसके लिए जॉर्जेट, वेलवेट, साटन, जैक्वायर्ड फैब्रिक में जंपसूट डिजाइन करवा सकती हैं

फैशन में इन-आउट

इन  :- 
स्किनी पैंट 
  • स्किनी पैंट का ट्रेंड इन दिनों काफी हॉट है। इसे आप किसी भी अकेजन पर कैरी कर सकती हैं और फिलहाल इसमें तमाम डिजाइंस आ रहे हैं। 

थीम पर बेस्ड ड्रेसेज 
  • इन दिनों थीम पर बेस्ड ड्रेसेज का बहुत ट्रेंड है। यहां तक कि कई ब्रैंड्स एक ही थीम पर कई तरह की ड्रेसेज लेकर आ रहे हैं। 
आउट  :-
ब्राइडल में डार्क कलर्स 
  • ब्राइडल में डार्क कलर्स इस समय कम पसंद किए जा रहे हैं। इस समय लाइट व ब्राइट शेड्स का कॉम्बिनेशन प्रिफर किया जा रहा है। 

प्लेन चप्पल 
  • प्लेन चप्पल की जगह इन दिनों कलरफुल चप्पलें छाई हुई हैं। इनमें वाइब्रेंट कलर्स ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं और इन्हें ड्रेस के साथ मिक्स एंड मैच किया जा रहा है। 

जाने ईवनिंग गाउन के बारे में

फैशन की दुनिया बहते पानी की तरह है, जहां हर दिन कुछ न कुछ नया होता ही रहता है। इन दिनों पार्टी ड्रेसेज में ईवनिंग गाउन को खूब पसंद किया जा रहा है। संभव है कि कुछ वक्त पहले तक रेड कारपेट पर शिरकत करती सेलिब्रिटीज के ईवनिंग गाउंस को देख कर आपने आहें भरी होंगी, मगर अब इसकी जरूरत नहीं है। अब ये स्टाइलिश गाउन आपकी पहुंच में हैं। यह सच है कि ईवनिंग गाउन एक वेस्टर्न परिधान है, मगर इसे अब भारत में भी पसंद किया जाने लगा है। और इसका श्रेय उन सेलिब्रिटीज को जाता है, जिनकी बदौलत यह फैशन की दुनिया में शामिल हुआ है। आपकी कद-काठी सामान्य है या फिर आपका फिगर मॉडल जैसा है, गाउन पहन कर आप सबसे अलग दिखेंगी।
  
  
गाउन कैसे-कैसे
  • ईवनिंग गाउन की कई वेराइटीज हैं, जिनको अलग-अलग कट्स और डिजाइन के आधार पर कई भागों में बांटा गया है। जैसे, कॉलम गाउन। इसे आप बिना किसी आकार का गाउन भी कह सकती हैं। यह ऊपर से नीचे तक एक जैसा होता है। यानी इसे विदाउट शोल्डर पहना जाता है। 
  • वहीं, फिश कट गाउन पहनकर आप बिल्कुल जलपरी जैसी दिखेंगी। कमर तक टाइट फिटिंग देकर इसे पैरों के पास एकदम गोल घेरे में फैला दिया जाता है। 
  • इसके अलावा कूटर गाउन, प्लेन गाउन आदि भी हैं, जिन्हें आप आजमा सकती हैं। इस तरह के गाउन आपको स्ट्रीट मार्केट या शॉपिंग आउटलेट्स में भी आसानी से मिल जाएंगे। आजकल ब्रांडेड के साथ-साथ नॉन- ब्रांडेड गाउन की भी खूब मांग है। जहां तक फैब्रिक की बात है, तो ईवनिंग गाउन में सिल्क से लेकर शिफॉन, जॉर्जेट, क्रेप, वेलवेट, नेट आदि की मांग ज्यादा रहती है। 
इनका भी रखें ध्यान
  • गाउन पहनने से पहले अपने फिगर को भी जरूर देख लें।
  • सही शारीरिक अनुपात और स्किन टोन को जानने के बाद ही गाउन का चुनाव करें, अन्यथा आप कितना ही महंगा गाउन क्यों न पहनें, वो आप पर फबेगा नहीं । 
  • इसके साथ ही गाउन के साथ पहने जाने वाली एक्सेसरीज, मसलन फुटवीयर, ज्वेलरी व बैग आदि का भी खास खयाल रखें।

ड्रेसेज को एक नया स्टाइल

नए ओर लेटेस्ट ट्रेंड के कपड़े खरीदना हर महिला का शौक होता है। पर, हम महिलाओं की आम समस्या यह भी है कि अब उन कपड़ों का क्या किया जाए, जो पुराने हो गए हैं? या जो अब ट्रेंड में नहीं रहे? या वो कपड़े, जो आपको बेहद पसंद हैं, पर रंग उतर गया है? हालांकि आप चाहें, तो इन ड्रेसेज को एक नया स्टाइल देकर कैरी कर सकती हैं। आइए, जानें कैसे? 
  • दुपट्टा या स्टोल से आप ट्रेंडी और आकर्षक कुर्तियां सिलवा सकती हैं। इस कुर्ती में लेस और बड़े बटन लगवाएं। 
  • उन सभी लंबे कुर्तों को जिन्हें पहन-पहन कर आप बोर हो गई हैं, उनकी लंबाई कम करके कुर्ती बना लें। इसे पूरी तरह नया लुक देना चाहती हैं, तो स्लीव्स हटा दें और इनकी जगह नेट फैब्रिक की स्लीव्स लगा लें। वैसे, इन दिनों यह ट्रेंड बहुत चल रहा है। 
  • किसी भी टॉप या कुर्ते के कॉलर एरिया को निकाल लें और एक नए स्टाइल का कॉलर इसमें इसे स्टिच करवा लें। 
  • एक्रैलिक पेंट्स खरीदकर उनसे प्लेन टी-शर्ट्स पर रैंडम फिगर्स बना लें। इस तरह आपकी टी- शर्ट को एक्सक्लूसिव व स्टाइलिश लुक मिल जाएगा। 
  • अगर कोई टॉप ढीला हो गया है, तो उसके कमर वाले हिस्से में इलास्टिक लगा दें। इससे न केवल टॉप का लटकना रुक जाएगा, बल्कि आपको स्लिम और आकर्षक लुक भी मिलेगा। 
  • साड़ी पहन कर बोर हो गई हैं, तो ब्रोकेड या नेट या अन्य कोई कपड़ा साथ लेकर एक्सपर्ट टेलर की मदद से अच्छी डिजाइन का सूट या काफी घेरदार स्कर्ट बनवा लें। 
  • वेलवेट रिच फैब्रिक है और लंबे समय बाद फिर से ट्रेंड में है। पुरानी साड़ी पर वेलवेट का बॉर्डर लगवाकर, अनारकली सलवार सूट में वेलवेट का उपयोग कर आप अपनी ड्रेस को हैवी और रिच लुक दे सकती हैं।

इम्प्रूव यौर पर्सनलिटी विथ स्कार्फ

नेहा को अपने दोस्त की पार्टी में जाना था। जींस-टॉप के साथ उसने कुछ एक्सेसरीज पहने तो थे, मगर उसे अपनी पूरी लुक में कुछ अधूरा-अधूरा लग रहा था। तभी उसकी नजर स्कार्फ पर गई। उसने तुरंत अपने गले में मल्टी कलर्ड स्कार्फ डाला और उसकी पर्सनैलिटी खिल उठी। पार्टी में मौजूद दोस्तों ने नेहा की ड्रेसिंग सेंस की खूब तारीफ की।
  
अगर आप भी फैशन क्रेजी हैं, तो रंग-बिरंगे स्कार्फ को अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें, क्योंकि गले में लटकती चुनरी की जगह स्कार्फ ज्यादा ट्रेंडी और मॉडर्न स्टाइल है। ये मल्टीपर्पज स्कार्फ न सिर्फ आपको धूप और सर्दी से बचाएंगे, बल्कि आपको फैशनेबल लुक भी देंगे। स्कार्फ की बढ़ती लोकप्रियता की वजह यह है कि इसे किसी भी इंडियन या वेस्टर्न पोशाक के साथ पहना जा सकता है। अगर आप सलवार-कुरते के साथ दुपट्टा लेना नहीं चाहती हैं, तो स्कार्फ पहनकर अपनी यह जरूरत पूरी कर सकती हैं। यों तो स्कार्फ का प्रचलन पश्चिमी देशों में ज्यादा है, मगर अब इसे भारत में भी पसंद किया जा रहाहै। 

इन दिनों बाजार में सूती से लेकर शिफॉन के आयताकार, तिकोना, वर्गाकार स्कार्फ की भरमार है। जिसमें फ्लोरल प्रिंट, बंधेज, पोल्का प्रिंट का के्रज ज्यादा है। इसके अतिरिक्त दुकानों में सिल्क, पशमीना और फर के स्कार्फ भी आपको मिल जाएंगे। डिजाइनर स्कार्फ केसाथ आपको हैंडमेड स्कार्फ भी मिल जाएंगे। जो आपके व्यक्तित्व को कम्पलीट लुक देते हैं। भारतीय कुरती, ट्यूनीक टॉप हो या जींस टॉप, आप किसी भी स्टाइल के कपड़े के साथ स्कार्फ पहन सकती हैं। 

लॉन्ग भी, शॉर्ट भी
बाजार में विभिन्न आकार के स्कार्फ हैं, जिसे आप अलग-अलग अवसरों पर ट्राई कर सकती हैं। जैसे लंबे स्कार्फ जिसे आप कमीज-सलवार या लॉन्ग कुरतों के साथ ले सकती हैं। वहीं चौकोर और तिकोने आकार के स्कार्फ वेस्टर्न स्टाइल के टॉप के साथ अच्छे लगते हैं। चौकोर स्कार्फ को तिकोने आकार में मोड़ कर टाई की शेप देते हुए गले में बांधें। आप चाहें तो इसे आगे की तरफ लटका भी सकती हैं या फिर पीछे दोनों कोनों को छुपाते हुए आगे की तरफ तिकोने शेप में स्कार्फ को पहन सकती हैं

जैसा तन, वैसा फ़ैशन

ज्यादातर महिलाओं की बॉडी चार तरह की होती हैं- एपल या इन्वर्टेड ट्राइएंगल (बड़े वजनदार कंधे, अतिरिक्त वजन बस्ट- अक्सर टमी के चारों ओर), पेअर या ट्राइएंगल (सकरे कंधे, ज्यादातर वजन लेग्स, थाईज और हिप्स पर नजर आता है), रेक्टांग्युलर या स्ट्रेट (स्लिम या एथलेटिक फिगर)और आवरग्लास (कर्वी फिगर के साथ एक्स्ट्रा वेट बस्ट और हिप्स एरिया में दिखता है)।

एप्पल शेप डीवा : कैथरीन जेटा जोंस 
डिजाइनर जोड़ी शांतनु और निखिल के डिजाइनर निखिल मेहरा कहते हैं कि एप्पल शेप वाली महिलाओं को टाइट या स्किनी पैंट्स पहनने चाहिए। हॉल्टर टॉप इस शेप पर अच्छी लगेगी। वो एक ख़ास सलाह देते हैं इस शेप में शरीर के निचले हिस्से के परिधान में रंगों के साथ प्रयोग से बचना चाहिए, सिर्फ़ काला रंग ही पहनें।

जमेगी जो ड्रेस : स्लिमिंग ट्यूनिक टॉप व शार्ट स्कर्ट वी नेक टॉप के साथ बूट कट या थोड़ी घेर वाली जींस वाइड लेग ट्राउजर के साथ एक बटन वाला जैकेट ए-लाइन सॉलिड कलर के परिधान।


पेअर शेप डीवा : रानी मुखर्जी, विद्या बालन
डिजाइनर फाल्गुनी ठाकोर के अनुसार शिफ्ट ड्रेस पेअर शेप पर खूब जंचती है। ये अपर बस्ट लाइन को पकड़े रहता है पेअर शेप की महिलाओं को इसमें सुविधा होती है। पेअर शेप की महिलाओं को गहरे रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए। प्रिंटेड परिधानों का इस्तेमाल कम से कम करें और घेरदार कपड़े पहनें। 
जमेगी जो ड्रेस : घुटनों के नीचे तक की प्लेन स्कर्ट के साथ पैटर्न ब्लाउज स्कूप नेक टॉप व बूट कट जींस हिप्स तक के जैकेट व स्ट्रेट लेग ट्राउजर।

रेक्टांग्युलर शेप डीवा : प्रीति जिंटा
डिजाइनर लीना टिपनिस कहती हैं कि इस शेप की महिलाओं को लेयर्ड लुक ट्राई करना चाहिए। उन्हें लाल, मैरून और हरे रंग का इस्तेमाल करना चाहिए। कसी हुई कमर से बचना चाहिए।

जमेगी जो ड्रेस : बेल्ट वाली जैकेट के साथ पेंसिल स्कर्ट फ्लेयर लेग जींस कैप नेक या पोलो टी शर्ट के साथ बूट कट ट्राउजर या जींस।

आवरग्लास शेप डीवा : नेहा धूपिया, कैटरीना कैफ
डिजाइनर गायत्री खन्ना के अनुसार महिलाओं की कमर और नेकलाइन उनकी आवरग्लास फिगर दिखाती है और बस्टियर ड्रेस इनके साथ पूरा न्याय कर सकते हैं। 

जमेगी जो ड्रेस : स्कूप नेक टॉप के साथ फ्लेयर्ड जींस स्ट्रेट लेग ट्राउजर के साथ निप्ड वेस्ट जैकेट हाल्टर स्टाइल ड्रेस।