जाने ईवनिंग गाउन के बारे में

फैशन की दुनिया बहते पानी की तरह है, जहां हर दिन कुछ न कुछ नया होता ही रहता है। इन दिनों पार्टी ड्रेसेज में ईवनिंग गाउन को खूब पसंद किया जा रहा है। संभव है कि कुछ वक्त पहले तक रेड कारपेट पर शिरकत करती सेलिब्रिटीज के ईवनिंग गाउंस को देख कर आपने आहें भरी होंगी, मगर अब इसकी जरूरत नहीं है। अब ये स्टाइलिश गाउन आपकी पहुंच में हैं। यह सच है कि ईवनिंग गाउन एक वेस्टर्न परिधान है, मगर इसे अब भारत में भी पसंद किया जाने लगा है। और इसका श्रेय उन सेलिब्रिटीज को जाता है, जिनकी बदौलत यह फैशन की दुनिया में शामिल हुआ है। आपकी कद-काठी सामान्य है या फिर आपका फिगर मॉडल जैसा है, गाउन पहन कर आप सबसे अलग दिखेंगी।
  
  
गाउन कैसे-कैसे
  • ईवनिंग गाउन की कई वेराइटीज हैं, जिनको अलग-अलग कट्स और डिजाइन के आधार पर कई भागों में बांटा गया है। जैसे, कॉलम गाउन। इसे आप बिना किसी आकार का गाउन भी कह सकती हैं। यह ऊपर से नीचे तक एक जैसा होता है। यानी इसे विदाउट शोल्डर पहना जाता है। 
  • वहीं, फिश कट गाउन पहनकर आप बिल्कुल जलपरी जैसी दिखेंगी। कमर तक टाइट फिटिंग देकर इसे पैरों के पास एकदम गोल घेरे में फैला दिया जाता है। 
  • इसके अलावा कूटर गाउन, प्लेन गाउन आदि भी हैं, जिन्हें आप आजमा सकती हैं। इस तरह के गाउन आपको स्ट्रीट मार्केट या शॉपिंग आउटलेट्स में भी आसानी से मिल जाएंगे। आजकल ब्रांडेड के साथ-साथ नॉन- ब्रांडेड गाउन की भी खूब मांग है। जहां तक फैब्रिक की बात है, तो ईवनिंग गाउन में सिल्क से लेकर शिफॉन, जॉर्जेट, क्रेप, वेलवेट, नेट आदि की मांग ज्यादा रहती है। 
इनका भी रखें ध्यान
  • गाउन पहनने से पहले अपने फिगर को भी जरूर देख लें।
  • सही शारीरिक अनुपात और स्किन टोन को जानने के बाद ही गाउन का चुनाव करें, अन्यथा आप कितना ही महंगा गाउन क्यों न पहनें, वो आप पर फबेगा नहीं । 
  • इसके साथ ही गाउन के साथ पहने जाने वाली एक्सेसरीज, मसलन फुटवीयर, ज्वेलरी व बैग आदि का भी खास खयाल रखें।

No comments: