शिकंजी कैसे बनाये
निम्बू शिकंजी
(
निम्बू शिकंजी एक ऐसा पेय है जो हर किसी को पसंद है व इसके स्वाद का भान होते ही मुह में स्वतः ही पानी आ जाता है लेकिन इसके बनाने कि विधि से इसे और भी टेस्टी बनाया जा सकता है जो कि निम्न प्रकार से वर्णित है :-
सामग्री- 4 ग्लास पानी
- 2 नींबू का रस
- 8 बड़े चम्मच शक्कर
- स्वाद के लिए काला नमक।
- बर्फ़ का चूरा (ग्राइंडर में बना सकते हैं)
- नीबू के कुछ टुकड़े सजावट के लिए
- नींबू का रस निकालकर उसमें शक्कर मिला दें।
- पानी डालकर अच्छी तरह घोल लें।
- स्वादानुसार काला नमक मिलाएँ।
- ग्लास में बर्फ का चूरा और नीबू का एक गोल टुकड़ा डालें ऊपर से शिकंजी उड़ेलें।
- ठंडी ठंडी पिलाएँ।
नारियल शिकंजी
(
No comments:
Post a Comment