Sponsored Links

..तो लक्ष्मी दौड़ी आएगी आपके घर

  • लक्ष्मी सबसे ज्यादा चंचल होती है। वह कभी एक जगह ज्यादा देर नहीं टिकतीं। हर किसी की तमन्ना होती है कि उसके घर में लक्ष्मी का चिरनिवास हो। हमेशा लक्ष्मी उन पर प्रसन्न रहे। 
  • क्या कारण है कि हमारे घर में लक्ष्मी ज्यादा नहीं टिकती, ऐसे कौन से उपाय हैं जिसके जरिए हम लक्ष्मी को हमेशा के लिए अपने घर में स्थापित कर सकते हैं। हम जीवन में कई छोटी-छोटी भूलें कर बैठते हैं जिससे लक्ष्मी हमसे रूठ जाती है लेकिन हम समझ नहीं पाते। 
  • वे कौन सी बातें हैं जिनसे लक्ष्मी प्रसन्न हो सकती हैं। 
  • घर में कभी झगड़ा न हो। भाई-बहनों, जीवन साथी, माता-पिता और गुरुजनों का हमेशा सम्मान करें। स्नेह बनाए रखें। घर का माहौल जितना हंसीखुशी वाला होगा, लक्ष्मी उतनी ज्यादा प्रसन्न होंगी। 
  • हमेशा सफाई रखें। अपने तन की, घर की, कार्यालय की और दुकान की। गंदगी वाली जगह कभी लक्ष्मी नहीं आती है। 
  • कर्तव्य पूरा करें। आपके जो भी कर्तव्य हैं, घर के प्रति, समाज के प्रति, देश के प्रति और खुद के प्रति, सबको पूरी निष्ठा से निभाएं। कर्तव्यहीन से लक्ष्मी कभी खुश नहीं होती है।
  • सम्मान दें। हर मिलने-जुलने वाले, परिचितों, रिश्तेदारों और मित्रों को पूरा सम्मान दें।
  • नारी का अपमान न करें। कभी अपने घर या दफ्तर में किसी महिला का अपमान न करें। 
  • रात को जल्दी सोएं, सुबह जल्दी उठें। 
  • सूर्य को अघ्र्य दें, तुलसी को जल चढ़ाएं। 
  • घर में जब खाना बने तो पहली रोटी गाय के लिए और आखिरी रोटी कुत्ते के लिए अवश्य निकालें। 
  • आपके घर जब भी कोई बच्च या वृद्ध भिखारी आए उसे खाली हाथ न लौटाएं।

0 comments: