Sponsored Links

Showing posts with label Makeup. Show all posts

दुल्हन का मेकअप किट कैसा हो ?

प्रॉपर तरीके से किया गया मेकअप आपके लुक को निखार देता है। लेकिन शादी के टाइम सबसे ज्यादा टेंशन इस बात की होती है कि मेकअप के लिए किन-किन चीजों को खरीदा जाए। अक्सर मेकअप किट की बात करते समय हमारे दिमाग में कुछ गिनी-चुनी चीजों के नाम ही आते हैं। जबकि मेकअप किट में ऐसे बहुत से आइटम्स शामिल है, जिनके बारे में हमं पता नहीं है। अगर आप मेकअप का सामान खरीदने की प्लानिंग कर रही हैं, तो हम आपको बताते हैं कि आपकी मेकअप किट में क्या होना चाहिए।

आपका मेकअप किट :- 

1 आईब्रो पेंसिल 2 आई लाइनर
3 काजल 4 मस्कारा वॉटरप्रूफ 
5 आई पेंसिल (डिफरेंट शेड्स में) 6 बिंदी रेग्युलर और डिजाइनर
7 सिंदूर और लिपस्टिक 
( 2 लिपस्टिक रेड कलर , 2 पिंक, 1 कॉपर, 1 ब्राउन, 1 न्यूड शेड)
8 लिप ग्लॉस, 1 लिप गार्ड, 1 लिप लाइनर और वैसलीन
9 आईशैडो पाउडर और मैट में 10 ब्लशर पाउडर बेस
11 मेकअप ब्रश 12 कॉम्पैक्ट
13 फाउंडेशन 14 क्लींजिंग मिल्क
15 स्कीन टोनर 16 टिश्यू पेपर
17 हेयर पिन  18 सेफ्टी पिन
19 क्लचर  20 हेयर बैंड , रफल्स
21 नेल पेंट ( रेड , पिंक , ब्राउन व पीच कलर में )  22 नेल फाइलर 
23 नाइटक्रीम 24 मॉइश्चराइजिंग क्रीम व लोशन
25 शॉवर जेल  26 बॉडी लोशन 
27 प्यूमिक स्टोन 28 डिओ व परफ्यूम 
29 स्मॉल हैंड मिरर  30 हेयर रिमूवल क्रीम 
31 शैंपू  32 कंडिशनर 
33 फेस वॉश  34 फेस पैक हर्बल 
35 ब्लीच  36 गोल्ड व सिल्वर डस्ट 
( बॉडी शाइन के लिए ) 
37 नेल कटर

.......... प्रस्तुति : उपमा तिवारी

होठों को खूबसूरत कैसे बनाऊं?

मेरे लिप्स पिंक होते हुए भी खूबसूरत नजर नहीं आते। उनको खूबसूरत दिखाने की कोई एक्सरसाइज बताएं? 
संध्या 

लिप्स खूबसूरत बनाने के लिए सबसे आसान एक्सरसाइज होंठों से सीटी बजाना है। गाने तो आप गुनगुनाती ही होंगी, अब से उसे सीटी बजाते हुए गुनगुनाने की आदत डालें। इससे लिप्स की एक्सरसाइज भी हो जाएगी और आपका एंटरटेनमेंट भी। इसके अलावा, तेजी से बार-बार 'ओ' और 'ई' बोलने की प्रैक्टिस किया करें। इससे भी लिप्स की एक्सरसाइज हो जाती है और वे खूबसूरत नजर आने लगते हैं। परमानेंट कॉस्मेटिक मेकअप से भी आप अपने होंठों को सुंदर बना सकती हैं। 

मौसम बदलते ही मेरे लिप्स फटने लग जाते हैं। ऐसे में जब मैं उन पर लिपस्टिक लगाती हूं, तो क्रैक हो जाते हैं। इससे बचने के लिए क्या करना ठीक रहेगा? 
कोमिका 

लिप्स फटने लगें, तो वे सुंदर नहीं लगते। होंठों की परत निकलने लगती है या पपड़ी पड़ने लगने लगती है, तो गर्म रोटी पर लगे घी को होंठों पर लिप बाम की तरह यूज करें। पहले लिप्स को सॉफ्ट बनाने के लिए उन पर लिप ब्रश की सहायता से वैसलीन की हल्की परत लगा लें। फिर, उस पर लिपस्टिक लगाएं। नहाते वक्त सरसों का तेल नाभि में लगाएं। इससे लिप्स फटने बंद हो जाते हैं। 

मैं 18 साल की कॉलेज स्टूडेंट हूं। मुझे लंबे नेल्स रखने का शौक है, लेकिन वे आसानी से लंबे नहीं होते। अगर लंबे हो भी जाएं, तो आगे की ओर मुड़ जाते हैं। इन्हें ठीक रखने का कोई तरीका बताएं। 
रेखा 

हमारे नेल्स प्रोटीन से बने हैं, इसलिए सबसे पहले अपनी डाइट पर ध्यान दें। खाने में प्रोटीन और कैल्शियम वाली चीजें शामिल करें। मसलन, दूध, अंडा, स्प्राउट्स, फल वगैरह। नेल्स को गुनगुने जैतून के तेल में पांच से सात मिनट तक डुबो कर रखें, फिर उसी तेल से नेल्स की मसाज करें। वीक में एक बार मेनिक्योर करवाएं। अगर घर पर खुद मेनिक्योर करना मुश्किल हो रहा हो, तो किसी अच्छे ब्यूटी पार्लर में जाकर मेनिक्योर करवाएं। इससे आपके नाखूनों की सेहत बेहतर हो जाएंगे। 

मैं 17 साल की स्टूडेंट हूं। मेरे बाल ड्राई हैं। इनके लिए सही शैंपू औरऑइल बताएं। 
कृतिका 

ड्राई हेयर्स के लिए आप हफ्ते में कम से कम एक बार भृंगराज तेल , बादाम के तेलया ऑलिव ऑयल से सिर की मालिश करें। मालिश के बाद बालों में स्टीम दें।हमेशा किसी माइल्ड शैंपू से ही बाल धोएं या फिर ऐसे शैंपू का प्रयोग करें ,जिसमें कंडीशनर मिला हुआ हो। अगर आपको अंडे के इस्तेमाल से परेशानी न हो, तो 15 दिनों में एक बार अंडे में ऑइल मिलाकर बालों में लगाएं। आधे घंटे तकउसे लगा रहने दें। इससे बालों की कंडीशनिंग हो जाएगी। शैंपू के बाद बालों परलिव इन कंडीशनर लगाएं। इसके अलावा , आप हेयर सीरम या मॉइश्चराइजरकिक से भी बालों के टेक्सचर को सुंदर बना सकती हैं। 

आप अपनी समस्याएं इस पते पर भेजें... 
हैलो डेल्ही, 
नवभारत टाइम्स, 
सेकंड फ्लोर, 9-10 बहादुर शाह जफर मार्ग, 
नई दिल्ली-02.

खूबसूरती की पहचान : आकर्षक, सेहतमंद, लंबे बाल

ब्यूटी की बात करें, तो इसके कुछ मापदंड होते हैं। और इसी का एक पैमाना है खूबसूरत बाल। आकर्षक, सेहतमंद, लंबे बाल किसी की भी ब्यूटी में चार चांद लगा देते हैं। वैसे, भी अब जब इंडियन ब्यूटी पर ज्यादा फोकस हो रहा है और इंटरनैशनल पर्सनैलिटीज तक इस लुक को कैरी कर रही हैं, तो जाहिर है कि लंबे बालों की अहमियत और भी बढ़ जाती है। 

वैसे, बात इंडियन ब्यूटी की हो रही है, तो इसके कुछ अपने पैमाने हैं। दरअसल, हमारे यहां ब्यूटी को कल्चर से जोड़ने की परंपरा है। यही वजह है कि अपनी शादी के दिन हर लड़की बहुत खूबसूरत लगती है। पारंपरिक तरीके से तैयार होने के बाद उसकी सुंदरता का एक नया ही अंदाज सभी को नजर आता है। वैसे, इसी के साथ मोहक मुस्कान व व्यवहार में शालीनता के बिना भी इंडियन ब्यूटी पूरी नहीं होती। अगर किसी महिला के पास खूबसूरत बाल, प्यारी मुस्कराहट और अदब से बात करने का तरीका है, तो बेशक वह खूबसूरती की हर कसौटी पर खरी उतरती है। 

यही वजह है कि बचपन से बेटियों की परवरिश पर मां का खासा जोर रहता है कि इनमें से किसी भी चीज में कमी नहीं रहनी चाहिए। जाहिर है, खूबसूरती के एक अहम पैमाने यानी बालों की केयर पर मां अपनी बेटी के बहुत छोटी उम्र की होने से ही ध्यान देने लगती है। गौर करने वाली बात यह है कि बेटी खुद भी अपने बालों को लेकर एक्स्ट्रा कॉन्शस रहती है और उसकी खुद की ख्वाहिश भी सुंदर, लंबे व घने बालों की होती है। 

वैसे, लंबे बालों की अहमियत इसलिए भी ज्यादा है, क्योंकि शॉर्ट हेयर कट्स का ट्रेंड से इन-आउट होना चलता रहता है, लेकिन लंबे व खूबसूरत बाल हमेशा आपका यूएसपी रहेंगे। यही नहीं, इनके साथ आप ट्रडिशनल, वेस्टर्न, फ्यूजन - किसी भी तरह की ड्रेस कैरी कर सकती है। ये हर स्टाइल में आपका साथ निभाएंगे। 

अब जब बालों की इतनी अहमियत है, तो जाहिर है कि इनकी केयर के तमाम नुस्खे भी हैं। दादी मां के खजाने से लेकर मॉडर्न टेक्नॉलजी तक में हेयर केयर की एक बड़ी रेंज मौजूद है। लेकिन ये सभी नुस्खे एक बात जरूर कहते हैं कि बालों की अच्छी सेहत व ग्रोथ के लिए प्रोटीन बहुत जरूरी है। खासतौर पर मिल्क प्रोटीन, जो बालों को लंबाई, मजबूती व चमक देता है। वैसे, यह माना जाता है कि लंबे बालों को मेंटेन करने के लिए इन पर काफी ध्यान व समय देना पड़ता है, जबकि सच यह है कि मिल्क प्रोटीन से बालों को काफी पोषण मिलता है। हेयर एक्सर्पट्स का मानना है कि अगर ऐसे किसी शैंपू से बाल हफ्ते में तीन बार धोएं जाएं, तो बालों की कई समस्याएं दूर हो जाएंगी और ये खूब घने व लंबे होंगे।

संवारे अपनी चीकबोन को

हम सब इतने लकी नहीं होते कि जन्म से ही हमारे चिकबोंस बहुत खूबसूरत हों, लेकिन इतना जरूर है कि कुछ तरीके अपनाकर हम इन्हें और सुंदर बना सकते हैं। इसके लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती। 

बस, फेस पर ब्लशर का इस्तेमाल कर इन्हें खूबसूरती से उभारा जा सकता है। आपको ध्यान केवल इस बात का रखना होगा कि आप शेड सही सिलेक्ट करें। शेड न तो बहुत ज्यादा डार्क हो और नहीं बहुत लाइट। डार्क देखने में अच्छा नहीं लगेगा और हल्का बिल्कुल नजर नहीं आएगा। इसलिए मीडियम शेड बेहतर रहेगा। फिर भी कोई कन्फ्यूजन हो, तो आप मेकअप स्टोर की लेडी से भी गाइडेंस ले सकते हैं। 
 
जिनकी पेल स्किन है, वे ब्रॉन्जर यूज कर सकते हैं। लेकिन एक अच्छा शेड सिलेक्ट कर देना ही काफी नहीं होता, उसे अच्छी तरह लगाना भी आना चाहिए। चिक्स के एंड और आंखों के शुरुआती एरिया में शिमरी ब्लश का इस्तेमाल करें। इससे फेस हाईलाइट होगा और चिक बोंस का लुक उभर कर आएगा। 

आपके चिक का गोल पार्ट ऐपल कहलाता है, इस पर ब्रश ढंग से लगाया जाना चाहिए। मेकअप प्रॉडक्ट कहीं ज्यादा व कहीं कम न लगाएं। वह एकसार होना चाहिए, जिससे लाइनें न बनें। जहां तक हो सके, इसे नेचरल बनाने की पूरी कोशिश करें।

ग्लो नेचुरली विथ मिनरल मेकअप

इन दिनों मिनरल मेकअप हर एज ग्रुप की महिलाओं को खूब भा रहा है। दरअसल, यह स्किन की केयर करने के साथ ही ग्लो भी देता है। लेकिन कुछ लोगइसको लेकर बेहद कन्फ्यूजहैं। वह यह जानना चाहते हैंकि क्या मिनरल मेकअपट्रडिशनल मेकअप से बेहतर है? क्या यह सौ फीसदी नेचरल है ? ऐसे में हम आपको बतादें कि मिनरल मेकअप नेचरलचीजों से तैयार किया जाता है, इसलिए इसमें हार्स कैमिकलयूज नहीं होते हैं। इससे स्किन ड्राई व हार्ड नहीं होती है। यही नहीं, इसमें ट्रडिशनल कॉस्मेटिक्स की खूबियां भी हैं, इसलिए कई डर्मैटोलॉजिस्ट इसे अपनाने की सलाह देते हैं। 
  
मिनरल मेकअप के फायदे 
यह बहुत ही लाइट फॉर्म में है , जिससे यह स्किन पर मास्क की तरह नजरनहीं आता। यह सेंसटिव स्किन के लिए भी फायदेमंद है। इसके कुछ प्रॉडक्ट्सबटैनिकल, फ्रूट एक्स्ट्रेस और विटामिन से बने हैं, जो स्किन को हेल्दी बनाते हैं और एंजिंग व रिंकल्स वगैरह भी नहीं होने देते हैं। इसके अलावा, स्किन पर ग्लो आता है। इसको लगाने के बाद स्किन के रोम छिद्र बंद नहीं होते हैं और स्किन पूरी तरह सांस ले पाती है। एक्सपर्ट्स यह भी मानते हैं कि नेचरल एसपीएफ यानी सनस्क्रीन का भी काम करता है। इसकी कोई एक्सपायरी डेट नहीं है, इसलिए इस प्रोडक्ट को आप कई साल तक यूज कर सकते हैं। यही नहीं, इसमें स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले तत्व जैसे परफ्यूम, अल्कोहल वगैरह भी नहीं है। 

बचें इनसे 
वैसे , कई लोगों का मानना हे कि मिनरल मेकअप के फायदे के अलावा नुकसान भी है। मिनरल मेकअप स्किन को डी - हाइड्रेट करता। इससे स्किनपर उम्र का असर जल्दी दिखाई देने लगता है। इससे रिंकल्स व झुर्रियां जल्दी आ जाती हैं। यही नहीं , यह डार्क स्किन वालों के लिए ठीक नहीं है। खैर, अगर आप भी इसे ट्राई करना चाहती हैं, तो इसे खरीदने से पहले इसकालेबल एक बार जरूर पढ़ लें। कई कंपनियां उसी नाम से आर्टिफिशल प्रॉडक्ट बनाती हैं, जिनमें ऑरिजनल चीजों का इस्तेमाल नहीं होता है। इससे स्किन नुकसान पहुंचा सकता है।

ब्यूटी एक्सपर्ट स्पीक

खूबसूरत दिखना और इसे महसूस करना, दो अलग-अलग बातें हैं। दरअसल, जब तक आपका दिमाग यह नहीं स्वीकारता कि आप सुंदर हैं, तब तक 'तारीफ के टोकरे' भी आपको खूबसूरत होने का अहसास नहीं दे सकते। दरअसल, आम आदमी ही नहीं, हॉलिवुड व बॉलिवुड की परियों तक की यही कहानी है: 

आपको कोई अच्छा दिखने के कितने भी कॉम्प्लिमेंट्स दे ले, लेकिन जब तक आपका दिमाग आपसे यह नहीं कहता कि आप वाकई सुंदर हैं, तब तक आप खुद को सुंदर नहीं मान सकते। दरअसल, ऐसा सिर्फ आप ही के साथ नहीं है, तमाम सिलेब्रिटीज के साथ भी कुछ ऐसा ही है। 

ऐसा नहीं है कि लोग इन्हें अट्रैक्टिव नहीं मानते थे, बावजूद इसके ये लो-सेल्फ एस्टीम का शिकार थीं। वैसे, उन्हें इस बात को स्वीकारने में कोई हिचक नहीं है कि उन्हें अपनी खूबसूरती का अंदाजा तभी हुआ, जब उनके मन उनसे ऐसा कहा। 

दरअसल, ब्यूटी और लाइफस्टाइल एक्सपर्ट्स भी इस बात को मानते हैं कि किसी भी इंसान की, चाहे वह महिला हो या पुरुष, आउटर ब्यूटी अंदर की स्ट्रॉन्ग फीलिंग पर डिपेंड करती है। यानी खूबसूरत दिखने की स्टेज तक पहुंचने के लिए बॉडी व लुक्स पर ध्यान देने के साथ ही दिमाग को भी भरोसा दिलाते रहना पड़ता है।

दिमाग को तैयार करें, बॉडी खुद तैयार हो जाएगी 
खूबसूरती का अहसास हमेशा साथ रखने के लिए आपको अपने दिमाग को हर पल तैयार रखना होगा। अगर आपको लगता है कि आपमें कुछ कमी है ,तो अपने दिमाग को इससे उभरने के लिए पूरी तरह तैयार रखें। आप मोटे होसकते हैं , लेकिन पॉजिटिव थिंकिंग और खुश रहने से आपका दिमाग खुशीकी ओर ही बढ़ेगा। दरअसल , आप जो भी करते हैं , उसमें दिमाग एक बहुतबड़ा फैक्टर होता है और योगा में आपको आसन व प्राणायाम के जरिएदिमाग को कंट्रोल करना सिखाया जाता है। अगर इन्हें रेग्युलर तौर परकिया जाए, तो ये दिमाग को पॉजिटिव व बॉडी को हेल्दी बना देते हैं। 
मनीष व पायल , वेलनेस एक्सपर्ट 
मान कर चलें कि आप अच्छे दिखते हैं 
ब्यूटी इंडस्ट्री के इतने बढ़ने की वजह ही लोगों में अच्छा दिखने की बढ़तीचाहत है। अच्छा दिखने के लिए जरूरी नहीं है कि आप सभी एक्सपर्ट्स कीबात मानें। बल्कि आपको यह जानने की जरूरत है कि आप पर अच्छा क्यालगता है और उसे ही चुनें। जिस चीज की आपको जरूरत न हो , उसे न हीखरीदें। अपने अंदर हमेशा यह अहसास रखें कि आप अच्छे दिखते हैं , फिरचाहे आपने उस दिन बेकार ड्रेस ही क्यों न पहनी हो। ' 
जावेद हबीब , स्टाइलिस्ट और हेयर एक्सपर्ट 

हमेशा रहती है अच्छा दिखने की चाहत 
खूबसूरती को बढ़ाने व निखारने की कोशिश तो चलती ही जा रही है और किसी भी उम्र में यह चाहत खत्म नहीं होती। बकौल ब्लॉसम , 'भगवान नेसभी को यूनीक बनाया है और यह हम पर डिपेंड करता है कि हम अपनेप्लस पॉइंट उभारें। इसके लिए ब्यूटी प्रॉडक्ट्स यूज किए जा सकते हैं, लेकिन ये भी तभी आपका साथ देंगे जब आपको यह खूबसूरत होने का अहसास अंदर से आएगा। 'वैसे, महिलाएं ही नहीं, बल्कि पुरुष भी ऐसे ही ब्यूटी डाइलेमा फेस करते हैं। उनकी परेशानियों में एक्ने, हेयर लॉस, स्टे्रचमार्क्स वगैरह रहते हैं और ये चीजें उन्हें महिलाओं जितनी ही परेशान करती हैं। 
ब्लॉसम कोचर , ब्यूटी एक्सपर्ट

आपकी पर्सनैलिटी और आपके पैर .....

बेशक पैरों पर लोगों का ज्यादा ध्यान न जाता हो, लेकिन ये आपकी पर्सनैलिटी को निखारने में खास भूमिका निभाते हैं। सोचिए जरा कि चेहरे से आप खूबसूरत दिखें, लेकिन पैरों की हालत बहुत खराब हो, तो यह कितना बुरा लगेगा! इसलिए अब लोग पैरों को सजाने- संवारने पर भी उतना ही ध्यान देने लगे हैं, जितना शरीर के बाकी हिस्सों को। ब्यूटीशन मृणालिनी डे कहती हैं, 'पैर आपकी पर्सनैलिटी के बारे में बहुत कुछ बयां करते हैं। मैंने कई ऐसी महिलाओं को देखा है, जो चेहरे से बहुत सुंदर होती हैं लेकिन उनके पैरों की हालत बुरी होती है।' 
 
वैसे तो हर सीजन में इनको केयर की जरूरत होती है, लेकिन मॉनसून में तो इनका खास रखना पड़ता है। इस सीजन में अगर इनकी केयर रोज न की जाए, तो ये काफी गंदे दिखने लगते हैं। दरअसल, बारिश के कीचड़ से फुटवियर्स गंदे हो जाते हैं, जिससे मैल नाखूनों तक में घुस जाता है। स्टाइलिस्ट रेशी दसनार कहती हैं, 'आजकल महिलाएं पार्लर में जाकर पांवों की मेंटेनेंस पर खूब खर्च करती हैं। इसके बाद उनका पूरा जोर पांवों को अट्रैक्टिव दिखाती लेटेस्ट ट्रेंड की चप्पलों पर रहता है। इससे पता चलता है कि पैरों को अटै्रक्टिव दिखाने के लिए भी वे खासी मेहनत करती हैं। यही नहीं, इन दिनों आई कई नई फुट थेरपीज का फायदा उठाने में भी वे पीछे नहीं रहतीं।' 

साफ रखने के साथ ही इनकी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए पायल और बिछिया में भी फैशन के मुताबिक कई नए व आकर्षक डिजाइंस में आ गए हैं। टो रिंग्स में भी कई नए स्टाइल मार्केट में छाए हुए हैं। मेटल के सिंगल बैंड से लेकर स्टोन और मल्टी कलर्ड टो रिंग्स में ढेरों डिजाइंस मार्केट में छाए हुए हैं। ब्यूटिशन और स्पा ओनर रीता दुबे कहती हैं, 'पैरों के ब्यूटी ट्रीटमेंट की शुरुआत पेडिक्योर से करें। इससे आपके पैर न केवल साफ-सुथरे दिखेंगे, बल्कि स्टे्रस भी दूर होगा। इसके बाद अगर आप इनमें एक अच्छी फिटिंग के ट्रेंडी फुटवियर पहनेंगी, तो इनको खूबसूरत दिखने से कोई नहीं रोक सकता। वैसे, प्यारी-सी पायल और टो रिंग पैरों को फैशनेबल लुक देंगे। ' 

आईटी प्रफेशनल और मॉडल दीपाननिता झा कहती हैं, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं मॉडल बनूंगी, लेकिन मेरे फ्रेंड्स को मेरे पैर बहुत सुंदर लगते थे। उन्होंने मुझे पैरों और स्पा से जुड़े प्रोजेक्ट्स के लिए मॉडलिंग करने की सलाह दी। तब मुझे भी महसूस हुआ कि पैरों का चेहरे जितना फ्रेश दिखना जरूरी है। इसलिए मैं इनकी केयर में कोई कमी नहीं छोड़ती और दूसरों को भी यही सलाह देती हूं।' 
मीशा पॉल

सवाल जबाब

चेहरे पर खुजली
मेरी उम्र 22 वर्ष है। जब भी मौसम बदलता है, मेरी चेहरे पर खुजली होने लगती है। स्किन भी ड्राई हो जाती है। इस वजह से मैं काफी परेशान हूं। स्किन को सॉफ्ट बनाए रखने का कोई उपाय बताएं? 
  • सिबेशियस ग्लैंड्स के कम सक्रिय होने से, सर्द हवा या अधिक हीट से, गलत साबुन के इस्तेमाल से, स्क्रबिंग न करने से ऐसा हो सकता है। नहाने से पहले सेंडलवुड या रोजवुड ऑयल की कुछ बूंदे लें और इससे चेहरे की मसाज करें। डिटर्जेंट बेस्ड साबुन की जगह माइल्ड साबुन इस्तेमाल करें। नियमित बॉडी ब्रशिंग करें, जिससे डेड स्किन निकल जाएगी। नहाने के बाद बॉडी ऑयल, बॉडी लोशन या मॉइश्चराइजर लगाएं। इससे स्किन ड्राई नहीं होगी। 
पसीना आता है 
मेरी गर्दन बहुत काली है। मैंने नीबू और बेसन लगाया, पर कोई फर्क नहीं पड़ा। अगर किसी कंपनी का सनस्क्रीन इस्तेमाल करती हूं, तो मुझे पसीना बहुत आता है। क्या करूं ? 
  • गर्दन के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए आप किसी अच्छे ब्रांडेड वाइटिनिंग क्रीम का इस्तेमाल करें। इसके अलावा, आप सनस्क्रीन पानी या अल्कोहल आधारित ही इस्तेमाल करें। पसीने का एक मुख्य कारण आपकी ऑयली स्कीन है, जो मॉइश्चराइजर या क्रीम बेस्ड सनस्क्रीन लगाने पर पसीने का कारण बनती है। 
चेहरे पर ब्लैक हेड्स   
मेरी उम्र 18 वर्ष है। मेरे चेहरे पर ब्लैक हेड्स हैं, जिससे मेरी स्किन साफ नहीं लगती। मैं इनको कैसे रिमूव करूं ?
  • ब्लैकहेड्स निकलने का मतलब है कि आप अपने स्किन टाइप के मुताबिक स्किन की देखभाल नहीं कर रही हैं। त्वचा को हफ्ते में दो बार एक्सफोलिएट करें। स्टीम भी लें, जिससे ब्लैकहेड्स ढीले पड़ जाएंगे, फिर उनको ब्लैकहेड्स रिमूवर से बाहर निकालें। उसके बाद कोल्ड कंप्रेशन दें। फिर चंदन पाउडर या मुल्तानी मिट्टी या कोई रेडीमेड पैक लगाएं। पार्लर में जाकर भी आप स्क्रबिंग से इन्हें निकलवा सकती हैं।
भारती तनेजा (ब्यूटी एक्सपर्ट)

बरकरार रखें अपना ट्रेंडी लुक, डिलिवरी के बाद भी

अगर आप भी न्यू मॉम हैं तो हो सकता है डिलिवरी के बाद आपका बॉडी साइज बढ़ने से कपड़ों का साइज भी एम से एल हो गया हो लेकिन इससे घबराए नहीं। बल्कि अपने ड्रेसअप से लेकर एक्सेसरी का खास ख्याल रखें। ध्यान देने की बात यह है कि टाइट फिट और बेल्ट वाली डेसेज अवॉइड करें : 
क्या आप हाल ही मैं मां बनी हैं? 
  • अगर हां, तो जाहिर है कि आपकी प्रयॉरिटी भी बदल गई होंगी। अब अक्सर आप गोल्ड या डायमंड की जगह डायपर या ऐसी ही दूसरी चीजों के बारे में सोचती होंगी। रॉक म्यूजिक की जगह बच्चे के चीखने-चिल्लाने या हंसने की आवाज कानों को सुनने को मिलती होगी। एक प्यारे से बच्चे के बारे में चौबीस घंटे आपका दिमाग सोचता होगा। शायद अब अपनी चीजें आपके लिए इतनी प्राइमरी न हों। 
  • लेकिन मां बनने का मतलब यह भी नहीं होता कि आप किसी पाटीर् में अच्छे से ड्रेस अप ही नहीं हो सकती। हाल ही में मां बनी फैशन डिजाइनर रागिनी गोयल कहती हैं कि अपनी नई जिम्मेदारी को निभाते हुए कई लेडीज ये भूल जाती हैं कि वे प्रेग्नेंसी से पहले कैसी थीं। वे बताती हैं कि मेरी हाल ही में डिलिवरी हुई है। मुझे मालूम है कि ऐसे में अपने लिए टाइम निकालना कितना मुश्किल है। वहीं, बॉडी का एक्स्ट्रा फेट देखकर बहुत डिप्रेस्ड फील होता है। मुझे लगता है कि ऐसे में अगर आप कहीं जा रही है तो बेझिझक अपनी सिंपल सी ड्रेस के साथ अच्छी सी जूलरी भी पहनें। आप ऐसी कोई भी डेस पहन सकती हैं जो रैप करने वाल न हो। साथ ही में बेल्ट वाली डेसेज भी अवॉइड करें। 
  • जाहिर है मां बनने के बाद आपकी बॉडी में कुछ चेंज आएगा ही। फैशन डिजाइनर अराधिका रेने को लगता है कि अगर इस समय भी आप प्रेग्नेंसी से पहले की जींस या टी-शर्ट में खुद को फिट देखना चाहेंगी तो कॉन्फिडेंस कम होगा। अराधिका कहती हैं कि ऐसे में आपको कंफर्टेबल कपड़े पहनने चाहिए। फ्लैट फुटवियर कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते इसलिए हील पहनना अवॉइड करें। वहीं अगर कोई सिलिब्रटी या मॉडल हाल ही में मां बनी हो तो उसके लिए बॉडी की शेप बहुत मायने रखती है। स्टाइलिस्ट जेसी पवार के मुताबिक, बड़ी सेलिब्रिटिज अपने लिए डाइटिशियन और वेट ट्रेनर्स को अपॉइंट करती हैं जो समय समय पर उन्हें सलाह देते हैं। लेकिन इस समय इन सब चीजों की जरूरत नहीं है। बल्कि जरूरत है प्रॉपर डाइट और एक्सरसाइज की। धीरे धीरे बॉडी के शेप में आने तक ऐसे कपड़े पहने जा सकते हैं जिनमें बॉडी शेप पूरी तरह हाइलाइट न हो। आप अच्छे पिंट वाले कुछ कपड़े चूज कर सकते हैं। 
  • डिजाइनर आर्य वैद्य कहते हैं कि किसी भी ऐसे आउटफिट में अपने को फिट करने की न सोचें जिसे आप प्रेग्नेंसी से पहले पहनते थे। अपने साइज एम से एल होने पर भी चिंता न करें। कॉन्सनटेट करें तो सही फिटिंग पर। आप थोड़े बड़े वी नेक टॉप पहन सकती हैं जो पेट से ढीले पर हिप्स से थोड़े टाइट हों। लैंगिंग्स भी एक अच्छा ऑप्शन है। बूटिक ऑनर सबाह शेख कहती हैं कि अपने कपड़े, जूलरी, शूज और हेयर डिलिवरी के बाद आपका टमी थोड़ा निकल जाता है जो समय के साथ ही जाता है। थोड़े फ्लोई स्टफ का कोई भी ड्रेस पहन सकते हैं। यह ट्रेंडी और सुंदर भी लगेगा। अगर आप एक वर्किंग विमिन हैं तो हो सकता है आपके लिए परेशानी हो, लेकिन फिर भी बिना झिझक के वो पहनें, जो पर्सनैलिटी और बॉडी शेप पर अच्छा लगे। वैसे जब आप ऑफिस से लौटकर अपने मुस्कुराते बच्चे को देखेंगी तो सारी परेशानी ही दूर हो जाएगी।

बॉयज की अट्रैक्टिव आंखें : गाइलाइनर

इन दिनों बॉयज के बीच गाइलाइनर ट्रेंड में है। यह आंखों को अट्रैक्टिव लुक देता है, लेकिन लुक से मैस्कुलीनटच नहीं जाने देता। रियलिटी शो अमेरिकन आइडल में ऐक्टर व सिंगर एडम लैमबर्ड और फिल्म पाइरेट्स कैरेबियन ऐक्टरजॉनी डेप का लुक इन दिनों युवाओं के बीच हॉट ट्रेंड बना हुआ है। दरअसल उन्होंने अपनी आंखों को अट्रैक्टिवव बनाने के लिए गाइलाइनर यूज किया था औरयही लुक इन दिनों कैंपस व कॉलेज गोइंग लड़के खूब फॉलो कर रहे हैं। अगर आप भी पंक या रॉक स्टार जैसा दिखना चाहते हैं , तो गाइलाइनर ट्राई कर सकते हैं। वैसे , होमोसेक्सुअल व ग्लैमरस दिखने के लिए भी आप इसे ट्राईकर सकते हैं। 

क्या है गाइलाइनर 
  • गाइलाइनर बिल्कुल आईलाइनर की तरह है और इसे लड़कों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया है। चूंकि अब लड़के भी अपनी ग्रूमिंग पर काफी ध्यानदेने लगे हैं , इसलिए बॉयज के लिए मेकअप प्रॉडक्ट्स पॉपुलर होते जा रहे हैं। हाल ही में हॉलिवुड सिंगर एडम लैमबर्ड ने गाइलाइनर की नई रेंज लॉन्च की है और यह लड़कों के बीच काफी पॉपुलर है। 
कैसे करें चूज 
  • आप अगर अपने लिए गाइलाइनर चुन रहे हैं , तो उसमें पेस्टल व शिमरीशेड्स न यूज करें। मैस्कुलीन लुक के लिए चारकोल व ब्लैक कलर का गाइलाइनर चुनें। 
  • लड़के काजल व लाइनर बहुत कम लगाते हैं। ऐसे में आप गाइलाइनर लेने से पहले चेक कर लें कि आपको उससे एलर्जी तो नहीं होगी। इसके लिए आप प्रॉडक्ट को हाथ या फिर कान के पीछे लगाकर टेस्ट कर लें। अगर आपको किसी भी तरह की एजर्ली नहीं होती है, तो आप इसे लगा सकते हैं। 
  • वैसे , आप ब्रैंडेड कंपनी के ही गाइलाइनर चुनें। इसके अलावा , शॉर्पनर वाला गाइलाइनर खरीदें। 
ऐसे लगाएं गाइलाइनर 
  • अगर आपको गाइलाइनर नहीं लगाना आता है , तो आप परेशान न हों। ब्यूटी एक्सपर्ट मोनिका कहती हैं कि लड़के इन चीजों के बारे में नहीं जानते, इसलिए उन्हें इसे लगाने से पहले प्रैक्टिस जरूर करनी चाहिए। अक्सर लड़के आंखों में डार्क गाइलाइनर लगा लेते हैं , जो उन्हें फेमिनिन लुक देता है। आप चाहते हैं कि आपको मैस्कुलीन लुक मिले , तो आप गाइलाइनर लगाते वक्त कुछ बातों का ख्याल रखें। मसलन आप आइलिड के ऊपर - नीचे डार्क लाइन बनाए। इसे आंख से बाहर न निकलने दें। अब इसे उंगली से फैला लें। इससेआपको रॉक स्टार लुक मिलेगा। अगर आप कूल लुक चाहते हैं , तो आंखों केऊपर ब्लैक कलर का आई शैडो लगाकर उसे स्मज कर सकते हैं। इसे हटाने के लिए मेकअप रिमूवर यूज करें

10 माइनर करेक्शन, बिग अट्रैक्शन

कुछ साल पहले तक कॉस्मेटिक सर्जरी सिर्फ सिलेब्रिटीज का शौक कही जाती थी, लेकिन अब इसका क्रेज आम लोगों में भी बढ़ रहा है। खासतौर पर यंगस्टर्स इसके दीवाने हैं। जानते हैं, 10 टॉप ऐसी ही सर्जरी के बारे में... 

मोटे होंठ, चपटी नाक या फिर बॉडी पर बहुत ज्यादा फैट से लोग अब परेशान नहीं होते। अब इन सबको ठीक करने का सल्यूशन मौजूद है। जी हां, हम प्लास्टिक सर्जरी का जिक्र कर रहे हैं। कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. संजय पराशर कहते है कि अब कॉस्मेटिक सर्जरी आम लोगों की पहुंच में भी आ गई है और यह पहले से ज्यादा सस्ती भी है। यही वजह है कि लोगों में इनका क्रेज बढ़ा है। 
1. टमी टक 
  • टमी टक सर्जरी में पेट से एक्स्ट्रा फैट सर्जरी के जरिए निकाला जाता है। दरअसल, हमारी बॉडी से जो फैट डाइट व एक्सरसाइज से कम नहीं होता है, उसके लिए टमी टक सर्जरी की जाती है। इस सर्जरी पर 80 हजार रुपये से 1 लाख तक का खर्चा आता है। 
2. फेस लिफ्ट सर्जरी 
  • उम्र बढ़ने के साथ चेहरे व गर्दन पर झुर्रियां आ जाती हैं, जिन्हें किसी भी क्रीम वगैरह से ठीक करना मुश्किल होता है। ऐसे में लोग फेस लिफ्ट सर्जरी करवा रहे हैं। इसमें चेहरे व गर्दन की सारी लटकी हुई स्किन को सर्जरी से हटाया जाता है। 
3. आईलिड लिफ्ट सर्जरी 
  • आईलिड सर्जरी में आंखों के ऊपर व नीचे की लटकी हुई स्किन, फैट व मसल्स को रिमूव किया जाता है। अगर आपकी आंखें सूजी हुई हैं, तो वे भी आईलिड लिफ्ट सर्जरी से ठीक की जा सकती हैं। इसके अलावा, फेस लिफ्ट में केमिकल पील व लेजर स्किन रिफ्रेशिंग भी की जा सकती हैं। इससे आपकी बढ़ती उम्र को कम किया जा सकता है। 
4. नोज री-शेपिंग 
  • शिल्पा शेट्टी, मिनिषा लांबा व कोएना मित्रा ने अपनी नोज जॉब करवाई है। अगर आपकी नोज टेढ़ी या फैली हुई है, तो आप नोज री-शेपिंग सर्जरी से उसे ठीक करवा सकते हैं। इसके अलावा, सर्जरी से नोज का साइज छोटा या बड़ा भी हो जाता है। 
5. डिंपल सर्जरी 
  • प्रीति जिंटा के डिंपल को पसंद करने वालों की कमी नहीं है। उनके डिंपल को देखकर इन दिनों कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स अपने गालों पर डिंपल खूब बना रहे हैं। डिंपल सर्जरी में सिर्फ दो घंटे में आपके दोनों गालों पर डिंपल बनाए जा सकते हैं। 
6. ब्रेस्ट लिफ्ट व रिडक्शन 
ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी में ब्रेस्ट को सही शेप दी जाती है, ताकि ब्रेस्ट ज्यादा अट्रैक्टिव लगे। ब्रेस्ट रिडक्शन में ब्रेस्ट के साइज को ठीक किया जाता है। अगर ब्रेस्ट बहुत हैवी है, तो ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी करवाया जा सकता है। इन सर्जरीज का फायदा तमाम सिलेब्रिटीज उठा चुकी हैं और आम लोग भी अब उनसे प्रेरणा लेने लगे हैं। 
7. लिपोसक्शन सर्जरी 
  • इस सर्जरी में बॉडी में मौजूद फैट को कम किया जाता है। इसमें पेट, थाइज, चेस्ट व कमर की फैट को सर्जरी के द्वारा कम किया जाता है। 
8. सिक्स पैक सर्जरी 
  • जो लोग जिम में वर्कआउट करके फोर पैक या सिक्स पैक्स नहीं बना पा रहे हैं, वे इस सर्जरी की शरण में जा रहे हैं। जी हां, सर्जरी से भी फोर, सिक्स व एट पैक्स बना सकते हैं। इस सर्जरी के बाद आपके पेट को फ्लैट, टाइट व मसल्स को स्ट्रॉन्ग बनाया जाता है। यह सर्जरी 25 से 35 उम्र के लोग खूब करवा रहे हैं। 
9. चीक्स करेक्शन 
  • ऐक्ट्रेस एंजेलीना जॉली व करीना कपूर ने चीक्स करेक्शन सर्जरी करवाई है। यह सर्जरी लड़कियों को खूब पसंद है। इसमें आप अपने चीक्स बोन को इम्प्रूव करवा सकती हैं। 
10. हेयर सर्जरी 
  • अगर आपकी पूरी बॉडी पर बाल हैं, तो आप उसे सर्जरी के जरिए हटवा सकते हैं। इसके अलावा हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी भी लोग खूब करवा रहे हैं। अगर आपके सिर के बाल झड़ रहे हैं या कम हैं, तो आप हेयर ट्रांसप्लांट करवा सकते हैं।

राखी पर लगाएं क्रिएटिव हिना

आप राखी के मौके पर क्रिएटिव मेहंदी लगवा सकती हैं। इन दिनों यह लेटेस्ट ट्रेंड है। आइए, एक नजर डालते हैं इस पर..  आप राखी पर स्पेशल दिखना चाहती हैं, तो इस बार क्रिएटिव हिना ट्राई कर सकती हैं। दरअसल, इन दिनों क्रिएटिव हिना ट्रेंड में है और यह सिंपल हिना से बिल्कुल अलग है। इसे आप डिफरेंट स्टाइल में लगवा सकती हैं। इसे डिजाइन करने में हिना, टैटू, स्वरोस्की, सितारे, स्टिकर वगैरह यूज कर सकती हैं। यही नहीं, क्रिएटिव हिना में आपको तमाम डिफरेंट स्टाइल मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपनी ड्रेस से मैच करते हुए लगवा सकती हैं। 
आर्टिस्ट की क्रिएटिविटी 
  • क्रिएटिव हिना आर्टिस्ट की इमैजिनेशन पर डिपेंड करती है। अगर आप चाहती हैं कि आपके हाथों पर सबसे खूबसूरत हिना लगे, तो उसके लिए आर्टिस्ट का एक्सपीरियंस्ड होना बेहद जरूरी है। ब्यूटी स्पेशलिस्ट मंजू रावत कहती हैं कि एक बेहतरीन आर्टिस्ट अपनी इमैजिनेशन से बेहद खूबसूरत क्रि एटिव हिना डिजाइन कर सकता है। क्रिएटिव हिना लगाने में एक घंटे से तीन घंटे तक का टाइम लगता है। अगर आप अपनी बैक या नेक पर क्रिएटिव हिना लगवा रही हैं, तो इसे डिजाइन करने में करीब दो घंटे तक का समय लगेगा। 
कैसे हैं डिजाइंस 
  • अगर आप सिंपल मेहंदी लगाकर बोर हो गई हैं, तो आप क्रिएटिव हिना ट्राई कर सकती हैं। दरअसल क्रिएटिव हिना में स्केच कलर्स, बिंदी, स्टिकर, ग्लिटर व ग्लू वगैरह से डिजाइन बनाए जाते हैं। 
क्या हैं डिजाइंस 
  • क्रिएटिव हिना में टैटू डिजाइंस इन हैं। दरअसल, जो डिजाइन पर्मानेंट टैटू में बनाए जाते हैं, उन्हें ही क्रिएटिव हिना में यूज किया जाता है। इन दिनों क्रिएटिव हिना में एंजल, फ्लावर, बूटी, स्टार, मोर, बर्ड, ट्राइबल प्रिंट्स व स्टार ट्रेंड में है। इसके अलावा, आप कराची व अफगानी डिजाइंस भी बनवा सकती हैं। आप राखी को ध्यान में रखकर भगवान की पिक्चर भी डिजाइन करवा सकती हैं। यही नहीं, फनी पिक्चर भी ट्राई कर सकती हैं। आप इन्हें हाथ के पीछे, बाजू, कंधों, बैक, नेवल व पैर पर ट्राई कर सकती हैं। 
फैशन में आया दोबारा 
  • यह ट्रेंड नया नहीं है , बल्कि पहले भी फेस्टिवल के दिनों में भी महिलाएंअपने हाथों व पैरों पर कलरफुल रंगों से डिजाइन बनाती थीं। उसी का मॉडर्नकॉन्सेप्ट है क्रिएटिव हिना। इसमें वॉटरप्रूफ कलर व स्टिकर यूज किए जातेहैं। इससे यह हिना आसानी से 6 से 8 घंटे तक लगी रह सकती है। यह उनकेलिए भी परफेक्ट है , जो ज्यादा टाइम तक मेहंदी लगाए रखना नहींचाहतीं। इसके अलावा , जब मेहंदी फीकी होती है , तो वह देखने में अच्छीनहीं लगती। ऐसे में क्रिएटिव हिना आपके लिए परफेक्ट है। 
इसमें वैराइटी 
  • आपको क्रिएटिव हिना में कई वैराइटी मिल जाएगी। आप ग्लिटर हिना ,ज्वैल हिना , बिंदी हिना , टैटू हिना व स्टिकर हिना ट्राई कर सकती हैं।दरअसल , ग्लिटर हिना में मेहंदी से आउट लाइन की जाती है और उसकेअंदर ग्लिटर से डिजाइन बनाया जाता है। वहीं ज्वैल हिना में स्वरोस्की ,क्रिस्टल , सितारा व जरी का यूज होता है। दरअसल , ज्वैल हिना आपकीड्रेस पर बने डिजाइन से मैच करके बनाई जाती है। 
सभी मौकों पर है परफेक्ट 
  • आप क्रिएटिव हिना किसी भी मौके पर डिजाइन करवा सकती हैं। चूंकि अबरक्षाबंधन आ रहा है , तो आप अपनी ड्रेस की हूबहू नकल अपने हाथों परबनवा सकती हैं। इसके अलावा , आप शादी , पार्टी , करवा चौथ व दीवालीजैसे फेस्टिवल्स पर भी क्रिएटिव हिना लगवा सकती हैं। 
एलर्जी नो टेंशन 
  • अगर आपको मेहंदी से एलर्जी है , तो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है क्रिएटिवहिना। इसमें नेचरल कलर यूज किए जाते हैं। अगर आपको क्रिएटिव हिनालगाते वक्त स्किन में हल्की - सी जलन होती है , तो आप उसे तुरंत हटा भी सकती हैं।

कजरारी, कजरारी आंखें...

इस मौसम में अट्रैक्टिव दिखना चाहती हैं, तो आई मेकअप आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। दरअसल, यह धूप व पसीने की वजह से खराब नहीं होगा। ऐसे में आपको जरूरत है थोड़े मेकअप टिप्स की। पार्टी में आपकी चाहत भी अट्रैक्टिव दिखने की होगी, तो रुटीन लुक में भी आप थोड़ा खास तो दिखना ही चाहेंगी। अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि अपनी इस चाहत को पूरा कैसे किया जाए, तो इसके लिए आई मेकअप ट्राई करें। हालांकि स्पेशल लुक पाने के लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करके चलना होगा। 

कंसीलर टच 
कंसीलर आंखों के डार्क सर्कल्स को छिपाने के लिए यूज किया जाता है। अगर आईलाइनर लगाने के बाद आपकी आंखों के नीचे का हिस्सा काला हो जाता है, तो उसे ठीक करने के लिए भी आप कंसीलर यूज कर सकती हैं। अगर आपकी स्किन पर पिंपल्स व एक्ने के निशान हैं, तो इन्हें भी कंसीलर से छिपा सकती हैं। यही नहीं, अगर आपकी आंखों के आसपास की स्किन का कलर एक जैसा नहीं है, तो आप उसे कंसीलर से एकसार कर लें। 
पलकों पर बेस 
आई मेकअप करने से पहले पलकों पर आई बेस लगाना ना भूलें। इससे आपका शैडो लंबे समय तक टिका रहेगा। अगर आप पलकों पर आई बेस नहीं लगाती हैं, तो कुछ समय बाद आपकी आंखों के ऊपर हल्की ऑयली लाइंस बन जाएंगी। इससे आपका आई शैडो लंबे समय तक नहीं टिका रहेगा और आपका लुक सारा खराब हो जाएगा। 
अप्लाई शैडो 
वैसे आपको बता दें कि आंखों पर तीन शेड्स में आई शैडो लगाया जाता है। इसके लिए आप तीन कलर का आई शैडो चुन लें। इन्हें पलकों से लेकर आइब्रो तक डिफरेंट लेयर्स में लगाया जाता है। आप पलकों के पास से शैडो लगाना शुरू करें। सबसे पहले लाइट कलर वाला शैडो लगाएं। पलकों के पास शैडो लगाते समय यह ध्यान रखें कि वह पलकों पर न फैल जाए। फिर उससे थोड़ा डार्क शेड चुनें। लास्ट में सबसे डार्क शेड वाला आई शैडो लगाएं। इसे आइब्रो के पास लगाएं। फिर शैडो को ठीक से सेट कर दें, ताकि वह फैले नहीं।
आईलाइनर 
आंखों पर आईशैडो आईलाइनर के मुकाबले डार्क लगाएं। इससे आपकी आंखें ज्यादा अट्रैक्टिव दिखेंगी। अगर आप चाहती हैं कि आईलाइनर परफेक्ट लगे, तो इसके लिए आप स्मूद ब्रश वाला आइलाइनर चुनें। आप जब आंखों पर आइलाइनर लगाएं, तो पहली बार में पतली लाइन लगाएं और वह बिल्कुल आपकी पलकों से टच होनी चाहिए। ऐसे ही आप आंखों के नीचे आइलाइनर लगाएं। आंखों को कॉजी लुक देने के लिए आप कॉटन से उसे थोड़ा फैला दें। अगर आप आंखों को स्मोकी लुक देना चाहती हैं, तो ब्रश से आइलाइनर हल्का-सा फैला दें। इन दिनों यह लुक खासा ट्रेंड में है। 
हाईलाइटर 
हाइलाइटर से आंखों को शाइनिंग लुक दिया जाता है। आप गोल्डन, सिल्वर व पिंक हाइलाइटर अपनी आईलिड पर लगाएं। इसे आप ऊपर व नीचे दोनों आईलिड्स पर लगाएं। फिर इसे अपनी उंगली से हल्का-सा फैला दें। 
आइब्रो 
आइब्रो को शार्प लुक देने के लिए उस पर हाइलाइटर लगाएं और फिर उसे उंगली से सेट करें। 
कर्ल लैशेज 
अगर आपकी पलकें लंबी हैं, तो उन्हें आप कर्ल कर सकती हैं। इससे आपकी आंखें बड़ी दिखेंगी। वैसे, इन दिनों बाजार में रेडीमेड कर्ल्स आ रहे हैं। आप इन्हें भी अपनी अपनी आंखों पर लगा सकती हैं। इन्हें लगाने से पहले अपनी लैशेज भी कर्ल जरूर कर लें और फिर आर्टिफिशल कर्ल्स लगाएं। 
मसकारा 
आई मेकअप करने के बाद मसकारा जरूर लगाएं। आप मसकारा नीचे वाली पलकों पर अंदर से बाहर की तरफ लगाएं। वहीं ऊपर वाली पलकों पर मसकारा बाहर की तरफ करके लगाएं। इससे आपकी आंखें बड़ी और कजरारी लगेंगी।

थ्री-डी नेल आर्ट : रंगीले नाखून

नाखूनों को डिफरेंट डिजाइन देना हो, तो हाल ही में आई तकनीक वॉटर डिजाइनिंग थ्री डाइमेंशन आर्ट आपके लिए अच्छा ऑप्शन रहेगा। यह नाखूनों पर दो या इससे ज्यादा रंगों को ब्लेंड करके तैयार की जाने वाली आर्ट है। इसके जरिए आप अपने नाखूनों के डिजाइन को तीन तरफ से देख सकती हैं। 
नाखूनों को संवारने के लिए इन दिनों एक नई टेक्नॉलजी आई है, जिसे वॉटर डिजाइनिंग थ्री डाइमेंशन आर्ट का नाम दिया गया है। इस तकनीक में पानी में नेल कलर्स डालकर नेचरल तरीके से नाखूनों को डिजाइन किया जाता है। दिलचस्प बात यह है कि इसमें किसी ब्रश का यूज नहीं किया जाता, बल्कि इस तकनीक के इस्तेमाल से डिजाइन नाखूनों पर खुद-ब-खुद आ जाता है। यानी बिना किसी टूल के आप नाखूनों पर एक दिलचस्प डिजाइन पा सकती हैं। 

क्या है यह 
इस नेल आर्ट डिजाइन में पानी और फिंगर टिप का इस्तेमाल किया जाता है। यह लेटेस्ट थ्री डिमेन्शन पर बेस्ड नेल आर्ट है। इसमें एक बाउल में पानी लेकर उसमें नेल पेंट डाल देते हैं। 'काइना नेल अकेडमी' के 'ब्यूटी टूल डिजाइनर' सुनील बजाज कहते हैं, 'यह नेल आर्ट का एक ऐसा तरीका है, जो नाखूनों को बिना छुए और बिना किसी ब्रश के इस्तेमाल के डिजाइन कर देता है। नाखूनों को कुछ ही मिनटों में ग्लैमरस दिखाने का यह सबसे आसान तरीका है।' 

आप जो डिजाइन चुनते हैं, उसके मुताबिक पानी में नेल कलर्स डाले जाते हैं। नेल डिजाइनिंग के इस पूरे प्रोसेस में इस तकनीक का सही इस्तेमाल बेहद मायने रखता है। सुनील बताते हैं, 'यह तकनीक पूरी तरह नेल पेंट को पानी में डालने के तरीके, उसमें नाखून डुबोने और निकालने के प्रोसेस पर बेस्ड है। इसमें नेल पेंट बाउल के तली में जाने की बजाय तैरना चाहिए। सही डिजाइन पाने के लिए इसमें नाखूनों को एक खास तरीके से नेल पेंट वाले पानी में डिप किया जाता है।' 

डिजाइन करने का तरीका 
इसमें सबसे पहले डिजाइन तय कर लिया जाता है। उसके बाद डिजाइन के मुताबिक इस्तेमाल किए जाने वाले नेल पेंट्स एक बाउल में एक खास प्रेशर के साथ डाले जाते हैं। इसके बाद इसमें नाखूनों को डुबोया जाता है और कुछ सेकंड में नाखूनों पर आपका मन-मुताबिक डिजाइन आ जाता है। डिजाइन को ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए इनमें कवर बेस लगाया जाता है। कवर बेस लगाने से पहले आप इनमें कुछ सुधार लाना चाहें, तो वह भी कर सकते हैं। ये डिजाइंस पूरी तरह हटकर होते हैं और ब्रश से तैयार नहीं किए जाते। थ्री डाइमेंशन तकनीक होने से आप जो भी डिजाइन डलवाते हैं, वह तीनों तरफ से दिखाई देता है। इसमें बस एक बात का ध्यान रखें कि इस्तेमाल किए जाने वाले नेल पेंट अच्छी क्वॉलिटी के होने चाहिए। 

इंटरनैशनल नेल आर्ट एक्सपर्ट कहती हैं , ' मिनटों में नाखूनों को डिजाइन करने की इस तकनीक में समय व अपनी पसंद के डिजाइंस तो मिलही जाते हैं , साथ ही नाखूनों पर भी कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। दरअसल, नेल पेंट्स हर किसी को सूट नहीं करते , जिससे साइड इफेक्ट्स होने केचांसेज रहते हैं। जबकि यह तकनीक नाखूनों को स्टाइल देने के साथ इन्हेंहेल्दी रखने में भी कारगर है। वैसे , यूरोप व कोरिया में यह खासतौर परपॉपुलर है। ' 

डिजाइन 
इस तकनीक की मदद से किसी भी तरह का डिजाइन नाखूनों पर बनवायाजा सकता है। लेकिन इसमें मार्बल , रेनबो , फॉरेस्ट , स्ट्राइप्स जैसे डिजाइनआपको ज्यादा मिल जाएंगे। वैसे , महिलाएं इस आर्ट को अपनी ड्रेस के साथमिक्स एंड मैच करवाने में यूज कर रही हैं , क्योंकि इनमें कई तरह के कलर्सव पैटर्न एक साथ यूज किए जा सकते हैं। दिलचस्प बात यह है कि अगर आपअपने नाखूनों को कोई खास शेप मसलन , लॉन्ग , वाइड वगैरह में दिखानाचाहती हैं , वह भी इस आर्ट की मदद से आसानी से हो जाता है। 

रिमूव करने का तरीका 
अगर आपको डिजाइन पसंद नहीं आया और आप उसे रिमूव करना चाहती हैं, तो इसका तरीका भी बहुत आसान है। इसके लिए नाखूनों को बस नॉर्मलनेल रिमूवर से साफ कर दें। 

This video illustrates the method to removing 3D acrylic nail art without a drill machine. This process is composed of the folowing steps-
  • Take a organic solution of nailpaint suspended homogeneously in a bowl.
  • Now take some lukewarm water in another bowl and dip your nails in it.
  • Now dip your nails in the bowl containing the organic solution.
  • The nail art will come loose. Now , take any blunt object and slowly scrape out the acyrclic nail art carefully. Make sure you do not hurt yourself.
  • Now dip cotton in a nail paint remover solution and rub it on the nails in order to remove the remaining traces of artwork present on them.
क्या हैं फायदे 
  • इससे नाखूनों में चमक आ जाती है। 
  • इससे नाखूनों पर से डेड सेल्स की लेयर्स हट जाती हैं। 
  • यह नाखूनों के टेक्सचर में सुधार लाने में भी मदद करता है। 
  • इसे हर नेल टाइप पर यूज किया जा सकता है। 
  • इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। 
  • यह हर एज ग्रुप के लिए है।

वाटरप्रूफ मेकअप

मानसून के मौसम में मेकअप करते समय कुछ खास बातों पर ध्यान देना जरूरी है, तभी आप रह सकती हैं खिली-खिली। मानसून में मेकअप करने से पहले सावधानी बहुत जरूरी है। इस मौसम में स्किन पर चिपचिपाहट हो जाती है, पसीना भी बहुत आता है। पसीना ज्यादा आने से त्वचा के रोम छिद्र खुले रहते हैं।

वाटरप्रूफ मेकअप 
अगर मेकअप वाटरप्रूफ नहीं है, तो जल्दी उतर जाएगा, साथ ही रोम छिद्र खुले होने की वजह से त्वचा में गंदगी जाएगी, जिससे पिंपल, एक्ने हो सकते हैं। अब कई अच्छी कंपनियों ने आपको इस चिंता से निजात दिलाने के लिए वाटरप्रूफ मेकअप बनाए हैं। अपनी त्वचा के प्रकार को पहचानें। ये ऑयली है, ड्राई है या साधारण है। यदि ऑयली है तो आपको अधिक ध्यान देने की जरूरत है। तैलीय त्वचा पर मेकअप करने से पहले त्वचा को सही तरीके से साफ कर लें। त्वचा को साफ करने के लिए क्रीम बेस क्लींजर इस्तेमाल न करें। आजकल लिक्विड वाटर बेस क्लींजर मौजूद हैं। क्लीजिंग और बर्फ के टुकडे से चेहरे के अलावा गर्दन पर भी रबिंग करें। इससे अतिरिक्त तेल भी निकल जाएगा। इसके बाद चेहरे के दाग-धब्बों को कंसीलर सें कंसील कर लें। फिर फाउंडेशन लगाएं। फाउंडेशन केक बेस होना चाहिए, न कि लिक्विड बेस। फाउंडेशन की पतली परत ही लगानी चाहिए, जिससे पसीना आए भी तो लकीर न बन पाए। फाउंडेशन की पतली परत लगाने के बाद पाउडर पफ से पाउडर लगाएं। पाउडर कम मात्रा में ही लगाएं। अतिरिक्त पाउडर ब्रश से हटा दें। लाइनर और मस्कारा के लिए भी वाटरप्रूफ पेंसिल ही इस्तेमाल करें। इससे पसीने या बारिश में फैलने का डर नहीं रहेगा। यदि आंखें बडी हैं तो लाइनर पतला और आंखें छोटी हैं तो लाइनर मोटा लगाएं। 

आई शैडो 
मानसून में आई शैडो लिक्विड बेस नहीं होना चाहिए, क्योंकि ये जल्दी खराब हो जाता है। पाउडर आई शैडो इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मौसम में हल्के कलर का आई शैडो ही इस्तेमाल करें। चाहें तो तीन या चार शेड मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये भी पतला कोट लगाएं। लिपस्टिक लगाने से पहले आउट लाइन बनाएं तो परिणाम अच्छे आएंगे, लिपस्टिक केवल ब्रश से ही लगाएं। स्टीकर बिंदी ही लें, फैलेगी नहीं। कुंदन या नग वाली डेकोरेटेड बिंदी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रखें कि मानसून में लाइट और मैट फिनिश वाला मेकअप ही करें। कभी भी ग्लॉसी या सिमरी मेकअप नहीं करें। सोने से पहले अच्छे मेकअप रिमूवर से ही मेकअप हटाएं।
  • मानसून में लाइट और मैट फिनिश वाला मेकअप ही करें। 
  • स्टीकर बिंदी ही काम में लें।
  • ऑयली स्किन के लिए लिक्विड वाटर बेस क्लींजर इस्तेमाल करें।
  • हमेशा फाउंडेशन की पतली परत ही लगाएं।
  • लाइनर और मस्कारा के लिए वाटरप्रूफ पेंसिल इस्तेमाल करें।